मतदाताओं के बीच जागरुकता फैलाने के लिए रवाना किया गए वाहन

पटना। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के तहत डॉ चंद्रशेखर सिंह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी पटना के निर्देशानुसार 9 नवंबर को मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता तिथि 1 जनवरी 2023 के आधार पर प्रारूप प्रकाशन किया गया।

इस अवसर पर मतदाताओं के बीच जागरूकता के प्रचार प्रसार के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के तत्वावधान में गांधी मैदान से साइकिल रैली एवं पैदल मार्च का आयोजन प्रात: 6.30 बजे मुख्य अतिथि मिथिलेश कुमार साहू संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार पटना एवं तनय सुल्तानिया उप विकास आयुक्त द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। साइकिल रैली एवं पैदल मार्च में एनसीसी कैडेट्स, मिलर हाई स्कूल, बांकीपुर गल्र्स हाई स्कूल, बीएन कॉलेजिएट हाई स्कूल पटना, पीएन एंगलो उच्च माध्यमिक विद्यालय पटना आदि के छात्र.छात्राएं एवं शिक्षकगण ने उत्साह के साथ भाग लिया।

उप विकास आयुक्त पटना के द्वारा युवा छात्र छात्राओं को मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान अपने परिवार एवं समाज में 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने वाले युवा मतदाताओं को पंजीकरण हेतु बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का संदेश दिया गया। संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मतदाता सूची में पंजीकरण दावा आपत्ति से संबंधित विहित प्रपत्र 6,7,8 के बारे में जानकारी देते हुए उनसे ऑफ लाइन बीएलओ के माध्यम से निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के कार्यालय मे संपर्क कर अपना आवेदन जमा करने एवं ऑनलाइन माध्यम वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से सरल एवं सुगम ऑनलाइन आवेदन हेतु जानकारी दी गई।

इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं के बीच जागरूकता के प्रचार प्रसार हेतु प्रखंड फुलवारी शरीफ क्षेत्र अंतर्गत पंचायत भवन कुरकुरी में चुनाव पाठशाला का आयोजन भी किया गया जहां ग्रामीण मतदाताओं के बीच निर्वाचक सूची में पंजीकरण के संबंध में अद्यतन दिशा निर्देश के बारे में संवाद ऑडियो वीडियो सामग्रियों के द्वारा लोगों को जानकारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *