वैशाली- वारिसपुर पट्टी के सुधाकर सिंह हैं तीन दिनों से लापता, ये है तस्वीर….. अगर आप में किसी को मिले दिए गए नंबरों पर जरुर बताएं

वैशाली जिले के भगवानपुर थानान्तर्गत वरिसपुर पट्टी ग्राम के सुधाकर प्रसाद सिंह पिछले 17 नवम्बर से लापता हैं. परिजनों के मुताबिक श्री सिंह अपनी स्कूटी से खेत देखने निकले थें पर काफी समय बीतने के पश्चात भी घर वापस नहीं लौटे हैं.

सुधाकर सिंह की पत्नी सरोज सिन्हा ने स्थानीय भगवानपुर थाने को दी जानकारी के अनुसार वे मानसिक और शारीरिक रूप से स्वास्थ्य नहीं थे और उनका इलाज मुजफ्फ़रपुर के एक अस्पताल से चल रहा है. उन्होंने बताया कि सुधाकर सिंह बिना ऑक्सीजन के अधिक देर तक नहीं रह सकते हैं इसलिये परिजनों को उनकी चिंता अधिक सता रही है.

उन्होंने बताया कि वे जिस स्कूटी से बाहर गए थें उसका नम्बर “BR06AN0117” है. आस-पड़ोस और रिश्तेदारों से संपर्क करने के बाद भी जब उनका पता नहीं चला तो थाने को सुचना दी गयी है. परिजनों ने किसी को भी उनके मिलने पर मोबाइल नम्बर  88779 90006, 7763809588, 7250782093, 9931473303 पर संपर्क करने की अपील की है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *