ज्ञात हो कि अप्रैल तथा मई माह में वार्ड नंबर 42 के कोरोना हॉटस्पॉट बनने की खबर भारत पोस्ट ने प्रमुखता से छापी थी. तब निवर्तमान वार्ड पार्षद कैलाश ने पूरे लगन से पटना नगर निगम के सहयोग द्वारा संक्रमण पर नियंत्रण पाने में सफलता प्राप्त की थी. एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में मुफ्त वैक्सीन देने की योजना के साथ-साथ करोना मुक्त भारत का सपना के अंतर्गत चलाया जा रहा कार्यक्रम आज पूरे परवान पर दिखा. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा का आवाहन “मेरा बूथ वैक्सीन युक्त” के नारे के साथ साथ बिहार सरकार में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन एवं कुम्हरार विधानसभा के विधायक अरुण कुमार सिन्हा के सार्थक प्रयास का नतीजा है कि मछुआटोली स्थित महाराणा प्रताप भवन में मध्य जून से आज तक वैक्सिनेशन जारी है. वार्ड 42 के पार्षद कैलाश यादव “मेरा वार्ड वैक्सीन युक्त” के साथ साथ “मेरा वार्ड करोना मुक्त ” के अंतर्गत लगातार भाजपा विश्वविद्यालय और वार्ड पार्षद के कार्यकर्ताओं के सहयोग से स्थानीय स्तर पर जागरूकता अभियान चला रहें हैं. उन्होंने बताया कि उन लोगों द्वारा संचालित कार्यक्रम सफल हो रहा है. नतीज़ा है कि महाराणा प्रताप भवन मछुआ टोली में आज करीब 360 लोगों को वैक्सीन लगाया गया.
रेस मीडिया के लिए सुजीत कुमार की रिपोर्ट