केन्द्रीय मंत्री आर० के० सिंह ने रखी पावरग्रिड लखीसराय उप-केंद्र के विस्तार की आधारशिला

लखीसराय/पटना :18 अगस्त, 2023

आर. के. सिंह, केन्द्रीय मंत्री विद्युत नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा, भारत सरकार द्वारा केंद्रीय विद्युत मंत्रालय के अधीन महारत्न उद्यम पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (पावरग्रिड) के 400/132 केवी लखीसराय उप-केंद्र के विस्तार की आधारशिला शुक्रवार (18अगस्त 2023) को रखी गयी।
इस परियोजना के तहत पावरग्रिड के वर्तमान उप-केंद्र परिसर में 220 केवी वोल्टेज स्तर पर उन्नत प्रौद्योगिकी आधारित जीआईएस विस्तार के साथ-साथ 400 /220 केवी, 500 एमवीए क्षमता के 2 ट्रांसफार्मर की स्थापना भी की जाएगी। इस कार्यक्रम में विजय कुमार सिन्हा, विधायक लखीसराय अजय कुमार सिंह, एमएलसी उपस्थित थे।
इस अवसर पर पावरग्रिड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के. श्रीकांत, निदेशक परियोजना, अभय चौधरी तथा पावरग्रिड एवं राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारीगण भी मौजूद थे।
यह परियोजना लखीसराय के आस-पास के क्षेत्रों में ऊर्जा की विश्वसनीयता और उपलब्धता को सुगम बनाएगी।

इससे न सिर्फ लखीसराय बल्कि शेखपुरा, मुंगेर एवं जमुई ज़िलों में बिजली की उपलब्धता में सुधार होगा एवं इससे लखीसराय का राष्ट्रीय ग्रिड से जुड़ाव और अधिक मजबूत होगा। इस पहल से लखीसराय में हो रहे विकास की रफ्तार और भी तेज होगी एवं सुदृढ़ विद्युत व्यवस्था से पूरे क्षेत्र का आर्थिक एवं सामाजिक विकास होगा।

विदित हो कि विद्युत पारेषण के मुख्य व्यवसाय के अतिरिक्त सामाजिक कार्यो में भी भारत सरकार की महारत्न कंपनी पावरग्रिड अग्रणी भूमिका निभा रही है। पावरग्रिड द्वारा बिहार में निगमित सामाजिक दायित्व के अंतर्गत विभिन्न विकास कार्य जैसे डीएमसीएच, दरभंगा एवं आईजीआईएमएस, पटना में विश्राम सदनों का निर्माण, विद्यालय भवनों का निर्माण एवं बेंच-डेस्क इत्यादि की व्यवस्था, शौचालयों, ग्रामीण सड़कों, छठ घाटों इत्यादि का निर्माण, सोलर लाइट व हाई मास्ट लाइटों की स्थापना जैसे विभिन्न कार्य करवाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *