‘ओमिक्रोन’ के खतरे पर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव करेंगे राज्यों के साथ बैठक

कोरोना के नए वेरिएंट ‘ओमिक्रोन’ के विश्व के 12 से ज्यादा देशों में संक्रमित सामने आ चुके हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने आज मंगलवार को सभी राज्यों के सचिवों की बैठक बुलाई है।

नए वेरिएंट से निपटने और इसके प्रबंधन को लेकर आवश्यक उपायों पर चिंतन-मंथन

इस बैठक के दौरान नए वेरिएंट से निपटने और इसके प्रबंधन को लेकर आवश्यक उपायों पर चिंतन -मंथन किया जाएगा। फिलहाल देश में नए वेरिएंट का कोई मामला रिपोर्ट नहीं हुआ है। इसके पहले स्वास्थ्य मंत्रालय ने विदेश आने वाले यात्रियों के लिए नए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। ये निर्देश एक दिसंबर से लागू होंगे।

नए दिशा- निर्देशों के तहत अब विदेश से भारत आ रहे लोगों को 14 दिनों की यात्रा का विवरण देना होगा। यात्रियों को यह विवरण स्व घोषित फार्म एयरपोर्ट के पोर्टल पर अपलोड करना होगा।

कोरोना RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट करनी होगी अपलोड

केवल इतना ही नहीं, यात्रियों को कोरोना RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट अपलोड करनी होगी। यह रिपोर्ट यात्रा शुरू करने से पहले 72 घंटे के भीतर की होनी चाहिए। इसके साथ सभी यात्रियों को कोरोना रिपोर्ट की प्रामाणिकता के संबंध में भी डिक्लेरेशन देनी होगी। सभी दिशा-निर्देश एक दिसंबर 2021 से अगले आदेश तक लागू होंगे।

12 जोखिम श्रेणी वाले देशों के यात्रियों को परीक्षण और अतिरिक्त निगरानी के अधीन रखा जाएगा

नए दिशा-निर्देश के तहत यात्रियों को यात्रा से पहले यह सुनिश्चित करना होगा कि वे होम एवं इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन से गुजरने के लिए सरकारी निर्देशों का पालन करेंगे। ओमिक्रोन संक्रमण पाए गए दक्षिण अफ्रीका, यूके, बोत्सवाना, कनाडा सहित 12 जोखिम श्रेणी वाले देशों के यात्रियों को परीक्षण और अतिरिक्त निगरानी के अधीन रखा जाएगा।

देश में प्रवेश के बाद कोरोना टेस्ट से गुजरना होगा

उन्हें देश में प्रवेश के बाद कोरोना टेस्ट से गुजरना होगा और किसी भी कनेक्टिंग फ्लाइट को छोड़ने या लेने से पहले हवाई अड्डे पर जांच के परिणामों का इंतजार करना होगा। अगर टेस्ट नेगेटिव है, तो सात दिनों के लिए होम क्वारंटाइन का पालन करना होगा।

इसके पश्चात आठवें दिन फिर से टेस्ट कराना होगा और फिर नेगेटिव रिपोर्ट आती है तो अगले सात दिनों के लिए उन्हें खुद अपने स्वास्थ्य की निगरानी करना जरूरी होगा। अन्य देशों के यात्रियों को हवाई अड्डे से बाहर जाने की अनुमति होगी और उन्हें 14 दिनों के लिए अपने स्वास्थ्य की स्वयं निगरानी करनी होगी।

कोविड-19 अपडेट:

– देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक वैक्सीन की 123.25 करोड़ खुराकें लगाई गईं।

– रिकवरी दर मौजूदा समय 98.35 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 से उच्चतम स्तर पर है।

– पिछले 24 घंटों में 10,116 मरीज स्वस्थ हुये। इस तरह स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 3,40,18,299 हो गई है।

– पिछले 24 घंटों में 6,990 नये मामले आये हैं, जो 551 दिनों में सबसे कम हैं।

– भारत का सक्रिय केसलोड इस समय 1,00,543 है, जो 546 दिनों में न्यूनतम है।

– सक्रिय मामले, कुल मामलों का एक प्रतिशत से भी कम हैं। ये इस समय 0.29 प्रतिशत हैं, जो मार्च 2020 से अपने न्यूनतम स्तर पर हैं।

– दैनिक पॉजिटिविटी दर (0.69 प्रतिशत) पिछले 57 दिनों से दो प्रतिशत से कम पर कायम।

– साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर (0.84 प्रतिशत) पिछले 16 दिनों से एक प्रतिशत से कम पर कायम।

– अब तक कुल 64.13 करोड़ जांचें की जा चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *