उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य के तहत विद्युत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया

जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र धधौर में गुरुवार को 75 वें आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य के तहत सशक्त ऊर्जा व्यवस्था को लेकर विद्युत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। बता दें कि आजादी के अमृत महोत्सव को भारत सरकार ऊर्जा मंत्रालय भी बड़े भव्य रुप से मना रही हैं। वही बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्रालय के आदेश पर जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र धधौर में विद्युत विभाग के द्वारा उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य @2047, 75 वां महोत्सव मनाया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में क्षेत्रीय विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी, जिला परिवहन पदाधिकारी कुमार अनुज, विद्युत अधीक्षण अभियंता इंद्रदेव कुमार, विद्युत कार्यपालक अभियंता समीर कुमार रजक, सहायक विद्युत अभियंता सिकंदरा राकेश कुमार, सहायक विद्युत अभियंता जमुई मिथिलेश कुमार, कनीय विद्युत अभियंता वीरेंद्र कुमार, पप्पू कुमार, दिग्विजय कुमार सहित क्षेत्र के कई गण्यमान्य लोगों ने शिरकत की।

इस दौरान विद्युत अधीक्षण अभियंता इंद्रदेव कुमार ने कहा कि पूर्व की भांति वर्तमान में विद्युत सुविधाओं के बारे में उपभोक्ताओं को बताया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि 2007 में हमारे जमुई जिले में 9 मेगावाट बिजली उपभोक्ताओं को वितरण किया जाता था। लेकिन अभी वर्तमान में 98 मेगावाट बिजली उपभोक्ताओं को वितरण किया जा रहा है। 2007 में उपभोक्ताओं की संख्या 165000 थी। लेकिन वर्तमान 2022 में यह बढ़कर 280000 हो गया। जमुई जिले में 132/33 केवी हेतु दो ग्रिड सब स्टेशन एवं 22 पावर सब स्टेशन है। वही विधायक प्रफुल्ल मांझी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बिजली के बिना सभी कार्य बाधित है। पूर्व में लोग केरोसिन से दीए जलाकर गुजर बसर करते थे।

लेकिन आज के युग में बिजली के बिना कोई कार्य नहीं होगा। मानव जीवन के लिए बिजली अत्यंत उपयोगी है। इसके साथ-साथ विधायक ने बिजली के प्रति सरकार की कई उपलब्धता को बताया। अपने संबोधन में डीटीओ कुमार अनुज ने बिजली के महत्व को विस्तार से बताया।

इस दौरान मौके पर मंच का संचालन कर रहे डॉ निरंजन, नवल किशोर सिंह, हरदेव सिंह, अंबिका यादव, अनुज सिंह, अनिल दिक्षित, जदयू प्रखंड अध्यक्ष ब्रजेश कुमार, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार, हम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष पवन कुमार मांझी, मुरारी सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग शामिल थे।
पंकज कुमार- जमुई

Related posts

Leave a Comment