मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट योजना के तहत वार्डो में लगेंगे सोलर लाईट

पटना। जिलाधिकारी पटना सह अध्यक्ष जिला स्तरीय समन्वय समिति मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट योजना डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने योजना का सफ ल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निदेश दिया है।

इस बैठक में समिति के सदस्य सचिव सह जिला पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा सोलर स्ट्रीट लाईट के अधिष्ठापन हेतु विभागीय निदेशों के आलोक में प्रतिवेदन उपस्थापित किया गया। यह कार्य ब्रेडा के तकनीकी सहयोग से किया जाना है। डीएम डा सिंह ने कहा कि सुशासन के कार्यक्रम 2020-25 के अंतर्गत आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय के तहत स्वच्छ गॉव समृद्ध गॉव के अंतर्गत सभी गॉव में सोलर स्ट्रीट लाईट लगाए जाने का प्रावधान है।

साथ ही इसके नियमित अनुरक्षण की भी व्यवस्था की जानी है। योजना अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में सोलर स्ट्रीट लाईट लगाने हेतु पटना जिले के लिए विभाग द्वारा तीन एजेंसियों का चयन किया गया है। बैठक में पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित करते हुए इन एजेंसियों को सोलर स्ट्रीट लाईट लगाने हेतु अनुमंडल आवंटित किया गया।

डीएम डॉ सिंह ने जिला पंचायत राज पदाधिकारी को वार्ड का चयन, प्राथमिकता निर्धारण एवं राशि की उपलब्धता के अनुसार प्रशासनिक स्वीकृति के लिए तीव्र गति से कार्य करने का निदेश दिया। उन्होंने एजेंसियों के प्रतिनिधियों को आवश्यक प्रक्रिया पूर्णता के पश्चात ग्राम पंचायत के प्रत्येक वार्ड में सार्वजनिक उपयोग हेतु चरणबद्ध रूप से सोलर स्ट्रीट लाईट लगाने का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने निदेश दिया।

डीएम डॉ सिंह ने जिला पंचायत राज पदाधिकारी को नियमित तौर पर सोलर स्ट्रीट लाईट का अधिष्ठापनए कार्यशीलता की समीक्षा एवं अनुश्रवण करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि इस योजना के लक्ष्य के अनुरूप जिले के ग्राम पंचायतों के प्रत्येक वार्ड में सार्वजनिक उपयोग हेतु चरणबद्ध ढंग से सोलर स्ट्रीट लाईट लगाया जाएगा। इसका अधिष्ठापन प्रत्येक वार्ड में सार्वजनिक पथों व गलियों में पूर्व से अधिष्ठापित एवं सर्वेक्षित विद्युत वितरण पोल पर एंगल लगाकर पांच मीटर की ऊँचाई पर किया जाएगा।

ग्राम पंचायत के टोलों व वसावट क्षेत्रों में सड़कों गलियों को देखते हुए प्रत्येक वार्ड में सार्वजनिक उपयोग हेतु औसतन 10 सोलर स्ट्रीट लाईट अधिष्ठापित किए जाएंगे। प्रत्येक वार्ड में सोलर लाईट के अधिष्ठापन हेतु सर्वेक्षण सूची को वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के समक्ष रखा जाएगा जिसके आधार पर समिति सोलर स्ट्रीट लाईट के अधिष्ठापन स्थानों को अनुमोदित करेगी। डीएम डॉ सिंह ने कहा कि योजना के संबंध में तकनीकी मार्गदर्शन ब्रेडा द्वारा किया जाना है।

सोलर स्ट्रीट लाईट के पांच वर्ष तक रखरखाव की जिम्मेदारी अधिष्ठापन एजेंसी की होगी। डीएम डॉ सिंह ने कहा कि कार्यान्वयन एजेंसी सतत तौर पर सोलर स्ट्रीट लाईट का सफ ल संचालन सुनिश्चित करेगी। डीएम डॉ सिंह ने कहा कि सभी पदाधिकारियों को अन्तर्विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट योजना का त्वरित गति से क्रियान्वयन करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *