अनअकैडमी लर्निंग सेंटर का उद्घाटन आलोक कुमार मेहता, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री, बिहार सरकार के द्वारा किया गया

पटना, 10 सितंबर, 2022: भारत के सबसे बड़े लर्निंग प्लेटफॉर्म अनअकैडमी ने पटना बिहार में अपना पहला अनअकैडमी सेंटर खोलने की घोषणा की है। अनअकैडमी का देश में यह पांचवा लर्निंग सेंटर होगा। यह ब्रांड लगातार अपने ऑफलाइन लर्निंग टचपॉइंट को बढ़ा रहा है जिससे विद्यार्थियों को काफी फायदा पहुंचेगा। इस लर्निंग सेंटर का उद्घाटन बिहार सरकार में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री श्री आलोक कुमार मेहता के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बिहार सरकार के सचिव पंकज कुमार पाल भी मौजूद थे। कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे जिनमें नीट-यूजी एवं आईआईटी-जेईई की तैयारी करवाने वाले शीर्ष शिक्षक, छात्र, उम्मीदवार, प्राचार्य, शिक्षक तथा उम्मीदवारों के माता-पिता आदि मौजूद रहे।

इस सफल उद्घाटन पर बोलते हुए अनअकैडमी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर विवेक सिन्हा ने बताया “आज हाइब्रिड लर्निंग की मांग बेहद तेजी से बढ़ती जा रही है और इसे देखते हुए हमारा ऑफलाइन लर्निंग सलूशन लाखों विद्यार्थियों को उनके लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायता करेगा। आज पटना में हम अपने बिल्कुल नए अनअकैडमी लर्निंग सेंटर का उद्घाटन कर रहे हैं जहां पर विद्यार्थी ऑफलाइन मोड में गुणवत्तापूर्ण लर्निंग एक्सपीरियंस प्राप्त कर सकेंगे। इस सेंटर को लेकर हम काफी आशान्वित हैं।”

अनअकैडमी सेंटर पर विद्यार्थियों के लिए ऑफलाइन मोड में कक्षाओं की सुविधा उपलब्ध होगी जहां पर इन विद्यार्थियों को नीट-यूजी एवं आईआईटी-जेईई एवं फाउंडेशन कोर्स (9-10) में शीर्ष शिक्षकों द्वारा शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। अनअकैडमी के ऑफलाइन सेंटर पर ऑनलाइन सब्सक्रिप्शन के साथ बेहतरीन मेंटरशिप एवं बेस्ट-इन-क्लास तकनीक के साथ विद्यार्थियों को शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। अनअकैडमी सेंटर की एकेडमिक टीम में राहुल कुमार, बी.आर. पटेल, साकिब अली, बिजेंद्र कुमार गुड्डू, रिचा पांडे और कुमार अंशुमन जैसे अनुभवी शिक्षक शामिल हैं।

अनअकैडमी सेंटर को उच्च गुणवत्ता के ऑफलाइन लर्निंग एक्सपीरियंस के लिए डिजाइन किया गया है। इसके अंदर बेहद शानदार इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदान किया गया है जैसे कि एक बेहतरीन लाइब्रेरी, डाउट क्लीयरिंग सेक्शंस, तथा इंटरएक्टिव स्मार्ट बोर्ड के साथ क्लासरूम आदि। इस सेंटर पर लर्नर्स को कई अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी जैसे कि इन-पर्सन-मेंटरिंग, क्वेश्चन-सॉल्विंग सेशन एवं नियमित रूप से होने वाली पैरेंट एजुकेटर मीटिंग्स आदि। पटना का यह अनअकैडमी सेंटर नीट-यूजी एवं आईआईटी-जेईई कोर्स के लिए एडमिशन स्वीकार कर रहा है।

आने वाले समय में अनअकैडमी जल्दी ही जयपुर, अहमदाबाद, चंडीगढ़, पुणे एवं बेंगलुरु जैसे शहरों में ऑफलाइन सेंटर लांच करने जा रही है। अनअकैडमी लर्निंग सेंटर पटना में तीसरी और पांचवीं मंजिल, एबीसी टॉवर, बोरिंग रोड, हरिहर चैंबर के सामने, पटना, बिहार- 800001 में स्थित है। यह ऑफलाइन लर्निंग सेंटर सभी नीट-यूजी एवं आईआईटी-जेईई उम्मीदवारों के लिए सभी सात दिनों में सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुला रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *