दो दिवसीय बुटिक्स ऑफ इंडिया प्रदर्शनी का शुभारंभ, मिलेंगे विभिन्न राज्यों के कपड़े और ज्वेलरी

पटना (16 अक्टूबर, 2023) : दो दिवसीय बुटिक्स ऑफ इंडिया प्रदर्शनी के 32वें संस्करण की शुरुआत सोमवार को होटल मौर्या में किया गया। इस प्रदर्शनी कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि ऐल्टी कोल रीदा एडविन सैम (मिलिट्री हॉस्पिटल, दानापुर), लायन वीणा गुप्ता (पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर), माधुरी चौधरी व बुटिक्स ऑफ इंडिया के संस्थापक एवं सीईओ संजय अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दो दिवसीय प्रदर्शनी में 50 स्टॉल लगाए गए हैं जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के डिजाइनर ज्वेलरी, कपड़े, घरेलू सजावट उत्पाद, फुटवेयर्स आदि ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं।
इस अवसर पर उपस्थित बुटिक्स ऑफ इंडिया के संस्थापक एवं सीईओ संजय अग्रवाल ने बताया कि दशहरा और अन्य त्योहारों के खास कलेक्शन के साथ हम फिर से एक बार पटना में हाजिर हैं। हमारी प्रदर्शनी पिछले कई वर्षों से बिहार के लोगों की पहली पसंद बनी हुई है और इसी सफलता को देखते हुए हम इस बार और अधिक स्टॉल्स के साथ पटनावासियों के बीच उपस्थित हुए हैं। उन्होंने बताया की इस प्रदर्शनी का उद्देश्य देशभर के ब्रांड को एक छत के नीचे लाना है। प्रदर्शनी में देशभर के डिजाइनर बुटिक्स शामिल हुए हैं जिनमें ग्राहकों को विशेष डिस्काउंट और ऑफर मिलेंगे।
इस प्रदर्शनी के माध्यम से हम हर वर्ग के लोगों के जरुरत के सामान को सस्ती कीमत पर उपलब्ध कराने की कोशिश करते हैं। इस बार के प्रदर्शनी में हमने सभी सामानों के आलीशान और चुनिंदा संग्रह पर जोर दिया है ताकि इस प्रदर्शनी में आने वाले ग्राहकों को लोकल बाजार से कुछ अलग और बेहतर सामान मिल सके। संजय अग्रवाल ने कहा कि यह प्रदर्शनी सुबह 11 : 00 बजे से रात 8 : 00 बजे तक खुला रहेगा जिसमें ग्राहकों के लिए प्रवेश निःशुल्क है। साथ ही उन्होंने कहा कि बीओआई न केवल खरीदारी करने का स्थान है बल्कि यह कई छोटे नवोदित उद्यमी लोगों के लिए एक व्यापार मंच भी है जो जीवन में कुछ बड़ा करने का सपना देखते हैं।

Related posts

Leave a Comment