रेलवे में स्टार्टअप पर आधारित कार्यशाला का आयोजन

पटना। प्रधानमंत्री के स्टार्टअप इंडिया विजन के तहत्  रेल मंत्री द्वारा इंडियन रेलवे इनोवेशन पालिसी स्टार्टअप फ़ॉर इनोवेशन लांच किया गया था । इसी कड़ी में इनोवेशन पॉलिसी से जुड़ी समस्त जानकारियां उपलब्ध कराने के लिए पूर्व मध्य रेल के अपर महाप्रबन्धक  तरूण प्रकाश की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
इस कार्यशाला में सूक्ष्म, लधु एवं मध्यम उद्यम, एकल इनोवेटर, पार्टनरशिप फर्म, कंपनियां तथा – बिहार एंटरप्रेनर , बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन एवं उद्योग मंत्रालय/बिहार सरकार के  प्रतिनिधियों ने भाग  लिया । कार्यशाला को संबोधित करते हुये अपर महाप्रबन्धक तरूण प्रकाश ने कहा कि रेलवे में नई तकनीक के समावेश की संभावनाएं हैं। युवा वर्ग के पास विभिन्न प्रकार के नए आइडियाज हैं, जिसके लिए रेलवे ने इनोवेशन पोर्टल के माध्यम से यह प्लेटफार्म दिया है।
श्री प्रकाश ने कहा कि रेलवे में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए समान भागीदारी के रूप में 1.5 करोड़ रूपये तक का सहयोग किया जायेगा, जिसके माध्यम से रेलवे में नई तकनीक का विकास होगा।  भारतीय रेल स्टार्टअप के माध्यम से उन्नत तकनीक को अपनाकर ट्रेनों के परिचालन में आने वाली चुनौतियों से निपटेगी। नई इनोवेशन पॉलिसी के माध्यम से समाधान हेतु प्रथम चरण में रेल परिचालन से जुड़ी 11 विभिन्न प्रकार की चुनौतियों की पहचान की गई है और इनको पोर्टल पर अपलोड किया गया है, जिसके माध्यम से इनोवेटर रेलवे के विकास में योगदान दे सकेंगे।
पोर्टल के माध्यम से इच्छुक स्टार्टअप, इनोवेटर, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमी ऑनलाइन प्रस्ताव भेज सकते हैं। पवार प्वाइंट प्रजेंटेशन के उपरांत ओपेन शेसन के दौरान इनोवेटर्स, पार्टनरशिप फर्म, कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा उठाये गये बिन्दूओं पर विस्तृत चर्चा हुई तथा पूर्व मध्य रेल के अधिकारियों द्वारा दिये गये स्पष्टीकरण से संतुष्ट हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *