धनबाद: जिलेभर में बाइकर्स गिरोह का आतंक इतना बढ़ा गया है की आयेदिन लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे है. ताजा मामला है सरायढेला थाना मोड़ के समीप का, जहां एक रेलकर्मी की पत्नी जब सरायढेला ब्रांच स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से 30 हजार रुपये निकालकर अपने घर तेलीपाड़ा हीरापुर जा रही थी तभी अचानक बाइक सवार दो अपराधियों ने उसका पर्स छीन लिया. उसके बाद बाइकर्स फरार हो गया.
जानकारी के मुताबिक पर्स में 30 हजार रुपये नगद और मोबाइल फोन था, जबकि बाइक सवार एक युवक हेलमेट पहने हुए था तो दूसरा बगैर हेलमेट था. हालांकि मामले की जानकारी होने पर सरायढेला पुलिस ने मोबाइल को ट्रैक करना शुरू किया. जिसके बाद मोबाइल और पर्स हाउसिंग कॉलोनी के श्रम कार्यालय के पीछे एक नाली के पास फेंका हुआ मिला. पुलिस आगे की करवाई में जुट गई है.