मैट्रिक परीक्षा में सत्यम शिवम ट्यूशन सेंटर दुल्लीपट्टी के छात्रों ने किया शानदार प्रदर्शन

मैट्रिक परीक्षा में सत्यम शिवम ट्यूशन सेंटर दुल्लीपट्टी के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है। यहां के अधिकतर छात्रों ने मैट्रिक परीक्षा में फर्स्ट डिवीजन श्रेणी से पास हुए हैं। ट्यूशन की छात्रा अंकिता कुमारी ने 464, खुशबू कुमारी 458, शुभम सौरभ 451राधा कुमारी 431 अंक लाकर ज़िले का नाम रौशन किया है।

संस्था के निदेशक सुशील कुमार ने बताया कि मेरे यहां कुल 55 बच्चे पढ़ते थे जिसमें से 20 बच्चे फर्स्ट डिवीजन और दो बच्चे थर्ड डिवीजन बाकी बच्चे सेकेंड डिवीजन से पास किए हैं। उन्होंने बताया कि इस बार का रिजल्ट काफी बढ़िया रहा. अधिकतर बच्चे प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं इन बच्चों ने मेहनत करके बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त किए हैं. उन्होंने बताया कि पिछले साल से इस साल का रिजल्ट काफी बेहतर आया है।

विद्यार्थियों में अपनी सफलता का श्रेय निर्देशक सुशील कुमार सर को दिया। आपको बता दें कि सत्यम शिवम ट्यूशन सेंटर दुल्लीपट्टी के छात्र हर साल 10वीं में काफी बेहतर प्रदर्शन करते हैं।और इस बार भी ट्यूशन के छात्रों ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है.विद्यार्थियों को बधाई देते हुए सुशील कुमार ने कहा कि परिश्रम ही सफलता की कुंजी होती है। बिना परिश्रम विद्यार्थी जीवन में कुछ भी संभव नहीं है। बच्चों को अनुशासन व ध्यानपूर्वक शिक्षा ग्रहण करने की सलाह दी।इस मौके पर कई छात्र एवम छात्राएं मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment