ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया को बड़ा झटका लगता दिख रहा है. धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं और शुरुआती दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं. मिडिया के मुताबिक अगले तीन या चार दिन में रोहित शर्मा और ईशांत शर्मा के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने के आसार नहीं हैं. इससे पहले टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि अगर रोहित और ईशांत अगले चार या पांच दिन में ऑस्ट्रेलिया नहीं पहुंचते हैं तो दोनों खिलाड़ी टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं.
रोहित शर्मा और ईशांत शर्मा दोनों की फिटनेस में बहुत सुधार नहीं है. ईशांत शर्मा को जहां चोट की वजह से आईपीएल के 13वें सीजन से बाहर होना पड़ा था, वहीं रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से कुछ मुकाबले नहीं खेल पाए. इस बारे में टीम मैनेजमेंट, सिलेक्टर्स और बीसीआई को अनौपचारिक रूप से सूचित कर दिया गया है. यह इसलिए भी बड़ा झटका होगा, क्योंकि विराट कोहली पैटरनिटी लीव के तहत पहले टेस्ट के बाद स्वेदश लौट आएंगे.
रोहित और ईशांत के लिए ऑस्ट्रेलिया में सबसे बड़ी मुश्किल क्वारंटीन के सख्त नियम हैं. ऑस्ट्रेलिया में पहुंचने पर किसी भी व्यक्ति के लिए 14 दिन तक क्वारंटीन रहना बेहद जरूरी है. ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच पहला टेस्ट मैच 17 दिसंबर को खेला जाना है. इसलिए रोहित अगर 8 दिसम्बर को भी ऑस्ट्रेलिया रवाना होते हैं तो उन्हें दो सप्ताह के क्वारंटीन में रहना होगा और फिर वह 22 दिसम्बर से ही अभ्यास कर सकेंगे. ईशांत अगले तीन या चार दिन में ऑस्ट्रेलिया नहीं पहुंचते हैं तो कम से कम ये दोनों खिलाड़ी पहला टेस्ट नहीं खेल पाएंगे.
रवि शास्त्री ने रविवार को कहा, ”अगर आपको टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है तो अगले तीन या चार दिन में फ्लाइट लेनी ही होगी, वरना आपके लिए खेलना बेहद ही मुश्किल हो जाएगा.”