हाजीपुर-बछवारा दोहरीकरण के कारण रहेगा ट्रैफिक ब्लॉक

पटना। सोनपुर मंडल के हाजीपुर और बछवारा के बीच चल रहे दोहरीकरण परियोजना से संबंधित कार्य हेतु सहदेई बुजुर्ग और अक्षयवट राय नगर स्टेशनों के मध्य ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया है।

03284 पटना बरौनी पैसेंजर का आंशिक समापन 27 सितंबर को चकमकरंद में तथा 28 सितंबर को हाजीपुर में किया जाएगा। 03283 बरौनी पटना पैसेंजर का आंशिक प्रारंभ 27 सितंबर को चकमकरंद से तथा 28 सितंबरको हाजीपुर से किया जाएगा।

इसके अलावा 03367 कटिहार सोनपुर पैसेंजर का परिचालन 27 सितंबर से 29 सितंबर तक, 03368 सोनपुर कटिहार पैसेंजर का परिचालन 27 सितंबर एवं 28 सितंबर को, 03380 पटना बरौनी पैसेंजर का परिचालन 27 सितंबर एवं 28 सितंबर को, 03295 बरौनी पटना पैसेंजर का परिचालन 28 व 29 सितंबर को, 03379 बरौनी पटना पैसेंजर का परिचालन 28 सितंबर को, 05236 सोनपुर बरौनी पैसेंजर ,05235 बरौनी सोनपुर पैसेंजर, 05234 समस्तीपुर बरौनी पैसेंजर, 05233 बरौनी समस्तीपुर पैसेंजर का परिचालन 28 सितंबर को रद्द रहेगा। इसके अलावा कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से परिचालित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *