नव ज्योति निकेतन में आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला संपन्न

पटना, भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान पुणे एवं बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के द्वारा नव ज्योति निकेतन में पटना में 24 अगस्त से 26 अगस्त तक आयोजित कार्यशाला में बिहार के विभिन्न जिलों के विज्ञान एवं गणित के शिक्षकों ने भाग लिया।

बच्चों ने विज्ञान और गणित विषयों में अभिरूचि बढ़ाने के लिये प्रायोगिक कक्षाओं के साथ-साथ वृहत से सूक्षम , सरल से कठिन तथा शिक्षक एवं छात्रों के बीच पारस्परिक संवाद एवं अवलोकन की प्रासंगिकता पर चर्चा की गयी।

कार्यशाला में शिक्षकों द्वारा पीनहोल कैमरा, कोमेटोग्राफी, का निर्माण, विभिन्न कबाड़ (पुराने बोतल , पाइप स्केच पेपर आदि से बनाने की कला सिखाई गयी।

पर्यावरण, अस्थि जोड़ ,ध्वनि ,परछाई , चुंबकत्व, खाद पदार्थो के डिब्बे पर अंकित महत्वपूर्ण निर्देशों का अवलोकन, रसोई घर में रसायन ढ़ूढने की कला, जीयोबोर्ड बनाना इत्यादि जैसे महत्वपूर्ण प्रयोगों को बिना प्रयोगशाला के प्रयोग के कैसे बताया जाये कि बच्चे आसानी से उसे समझ सके, इसकी जानकारी दी गयी।

सारण जिला के केपीएसपी उच्च विद्यालय सोनपुर की शिक्षिका प्रीति श्रीवास्तव ने कार्यशाला की उपलब्धियों की जानकारी देते हुये बताया कि हम अपने बच्चों को आसपास की वस्तुओं, रोजमर्रा की चीजों का उपयोग कर गणित विषय को सहज-सरल ढ़ग से समझाया जा सकता है और विज्ञान में रूचि बढ़ाई जा सकती है।

Related posts

Leave a Comment