संवैधानिक संस्थाओं को अपमानित करने एवं नीचा दिखाने का कार्य हो गया शुरू – विजय कुमार सिन्हा

बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने बिहार में बिना अनुमति के सी०बी०आई० को नहीं आने देने के राजद नेता के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है तथा कहा कि महागठबंधन सरकार के आते ही संवैधानिक संस्थाओं को अपमानित करने एवं नीचा दिखाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। श्री सिन्हा ने कहा कि बिहार और देश की जनता सब देख रही है तथा समय आने पर लोकतांत्रिक ढंग से इसका जवाब देगी।

श्री सिन्हा ने कहा कि सरकार को इस बयान पर संज्ञान लेना चाहिए तथा महागठबंधन में अपने सहयोगी से स्पष्टीकरण प्राप्त करना चाहिये। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस प्रकार के अनर्गल बयान का विरोध करती है एवं यदि सरकार ने इस प्रकार के बयान पर प्रतिबंध नहीं लगाया तो पूरे राज्य में इसका विरोध किया जायेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *