गोपालगंज में जहरीली शराब से हुई मौत पर विपक्ष का वार झेल रही राज्य सरकार पर अब अपनो का भी वार शुरू हो गया है। राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि जहरीली शराब पर हुई मौत का जिम्मेवार सरकार की शराबबन्दी की नीति है। चेहरे बचाने के लिए कानून का उपयोग और दुरूपयोग हो रहा है, कार्रवाई के नाम पर सिर्फ छोटे अधिकारियों पर कार्रवाई की जाती है। शराबबन्दी सिर्फ दिखावे के लिए हो रही है। बिहार में हर जगह शराब मिल रहा है।
उन्होने कहा कि कोई भी कानून ऐसे नहीं बनाया जाता है, यह कानून कोई न्यायसंगत नहीं है, कुछ भी कानून बना देने से नहीं होता है।