नालंदा विश्वविद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह संपन्न

pranvनालंदा विश्व विद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह संपन्न हो गया राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने छात्रों को  डिग्रीयां तथा मैडल प्रदान किये |समारोह में दो छात्रों को गोल्ड मैडल भी दिया गया |राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी हेलीकॉप्टर से राजगीर के लिए रवाना हुए , उनके साथ राज्यपाल रामनाथ कोविंद ,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी भी शामिल हुए | दीक्षांत समारोह सहित पुरे इलाके में राष्ट्रपति के सुरक्षा के काफी कड़े इंतजाम किये गए थे , अफसरों और जवानो सहित लगभग तीन हज़ार पुलिस बल तैनात किये गए थे |बताते चले की प्राचीन काल से ही नालंदा विश्व विद्यालय शिक्षा के बहुत बड़ा केंद्र रहा है , पुरे विश्व से छात्र -छात्राएं यहाँ शिक्षा प्राप्त करने आते रहे हैं ,अब एक बार फिर से सरकार नालंदा विश्व विद्यालय को इसकी खोयी हो चमक वापस दिलाने के लिए प्रतिबद्ध दिखाई दे रही है | इस मौके पर नीतीश कुमार ने कहा कि मैं यह चाहता हूं कि विश्वविद्यालय केंद्र और राज्य सरकार पर आश्रित होने की बजाय खुद अपने बुते एक मिसाल पेश करे|

 

निर्भय कुमार

Related posts

Leave a Comment