पटना। पटना नगर निगम संयुक्त कर्मचारी समन्वय समिति के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह एवं संयोजक मंगल पासवान ने कहा कि निगम के दैनिक कर्मियों की समस्याओं पर नगर आयुक्त ने कर्मचारी प्रतिनिधियों के साथ हुई द्विपक्षीय वार्ता के दौरान कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सकारात्मक कार्रवाई हेतु आश्वस्त किया है। समन्वय समिति की ओर से नगर आयुक्त को स्पष्ट कर दिया गया है कि निगम के दैनिक कर्मी सशक्त स्थाई समिति द्वारा साढे 3 वर्षों के बाद 50 एवं 75 रुपए की दैनिक पारिश्रमिक में की गई वृद्धि को स्वीकार नहीं करेंगे और इसके विरुद्ध आंदोलन जारी रखेंगे। नगर आयुक्त ने भविष्य निधि एवं संबंधित गड़बडयि़ों को दूर करने के लिए अगले रविवार से प्रत्येक अंचल कार्यालय में कैंप लगाकर इसे अद्यतन करने का आदेश वार्ता के दौरान ही जारी कर किया। वार्ता में समन्वय समिति की ओर से वर्षों से कार्यरत दैनिक कर्मियों को नियमानुसार प्रत्येक 20 दिन की उपस्थिति पर एक दिन का उपार्जित अवकाश, वेतन सहित सप्ताहिक अवकाश, नौ राजपत्रित अवकाश एवं सेवानिवृत्ति के बाद नियमानुसार उपादान भुगतान की मांग उठाई गई। नगर आयुक्त ने श्रम कानूनों के अंतर्गत देय सुविधाओं को लागू करने पर अपनी सहमति व्यक्त की है। आउटसोर्स कर्मियों के भुगतान में व्याप्त अनियमितता को रोकने हेतु उन्होंने सख्त कार्रवाई हेतु वित्तीय को शाखा को तुरंत निर्देश जारी किया। समन्वय समिति के साथ चली करीब 2 घंटे की वार्ता में समिति की ओर से नीरज वर्मा, राज मोहर सिंह,चंदन कुमार, नवनीत कुमार, शशि कुमार, भीम प्रसाद भी उपस्थित थे।
Related posts
-
नवरात्री डांडिया नाईट – 2024 में एलएसडी बैंड ने मचाया धमाल
पटना : अष्टमी की रात लेडी स्टीफेन्सन हॉल डांडिया की धुन से सराबोर रहा। रात भर... -
औरंगाबाद जिला प्रेस क्लब के चुनाव में विकास सिंह बने अध्यक्ष और संजय सिन्हा महासचिव
नियमानुसार सम्पन्न करायी गयी चुनाव प्रक्रिया : कमल किशोर औरंगाबाद। बुधवार को कर्मा रोड स्थित चित्रगुप्त... -
समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिये कमलनयन श्रीवास्तव को मिला मृदुराज प्रतिभा सम्मान
पटना, मृदुराज फाउंडेशन के द्वारा पटना में स्मृतिशेष मृदुला सिन्हा एवं राजकिशोर प्रसाद की 9वीं पुण्यतिथि...