पटना। जिला पदाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा समिति की बैठक की गई जिसमे 26 मृत पदाधिकारियों/ कर्मियों के आश्रितों की नियुक्ति की अनुशंसा की गई। समिति के समक्ष कुल 30 मामलों पर विचार किए गए।
लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के 2, भवन निर्माण विभाग के 3, विद्युत विभाग के 3, ग्रामीण कार्य विभाग के 1, पथ निर्माण विभाग के 4, जल संसाधन विभाग के 3, गृह रक्षा वाहिनी के 1, स्वास्थ्य विभाग के 9 , उत्पाद विभाग के 1, शिक्षा विभाग के 1, समाहरणालय पटना के एक मामले पर विचार किए गए। इसमें से कुल 26 मृत पदाधिकारी/ कर्मी के आश्रित की नियुक्ति की अनुशंसा की गई है।
इसमें कोविड-19 के कारण अंचलाधिकारी दानापुर के निकटतम आश्रित पुत्र अभिषेक कुमार की भी नियुक्ति की अनुशंसा की गई है। कुल चार आवेदन त्रुटिपूर्ण पाए गए जिन्हें सुधार कर पुनः उपस्थापित करने का निर्देश दिया गया है।
पटना से श्वेता की रिपोर्ट