सावन मिलन समारोह में दीदी जी फाउंडेशन संस्कारशाला के बच्चों ने दी लाजवाब प्रस्तुति

पटना, सामाजिक संगठन दीदीजी फाउंडेशन ने धूमधाम के साथ सावन मिलन समारोह का आयोजन किया, जहां दीदीजी फाउंडेशन संस्कारशाला के बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तति देकर धूम मचा दी।

राजधानी पटना के कुरथौल के राजपूताना स्थित फुलझड़ी गार्डन में दीदी जी फाउंडेशन की संस्थापिका डॉ नम्रता आनंद ने सावन की उमंग दीदी जी फाउंडेशन के संघ कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ नम्रता आनंद, प्रेम कुमार, अखौरी योगेश कुमार ने किया।

सावन मिलन समारोह में दीदीजी फाउंडेशन के बाल कलाकार सूरज कुमार, रिया कुमारी, राजा कुमार, लव कुश, मनीष, दीपक, मोहित, आयुष, बिट्टू कुमार, पवन कुमार, देवी कुमारी, स्वाति, लवली, राजनंदनी, जिया, भारती, नीतू, स्वाती, रागिनी, रिया, आयुष, संगीता, रिमझिम, अंजली, आदि ने रंग-बिरंगे परिधानों में अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया।

दीदीजी फाउंडेशन की संस्थापिका डा. नम्रता आनंद ने बतााया कि बाल कलाकारों ने राधा कृष्ण, शिव तांडव और सावन पर आधारित गीत पर प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी बाल कलाकारों को गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *