पटना। महागठबंधन की सरकार बनने के बाद बीते दिनों मंत्रिमंडल विस्तार भी किया गया। मंत्रिमंडल विस्तार के बाद दिल्ली से पटना पहुंचे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ हुयी बातचीत के बाद अब बिहार विधान परिषद के सभापति तथा बिहार विधानसभा के अध्यक्ष के नामों पर भी सहमति फाइनल माना जा रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जदयू के विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर को बिहार विधान परिषद का सभापति बनाया जा सकता है। फिलहाल श्री ठाकुर बिहार विधान परिषद में जदयू के उपनेता है। बिहार विधानसभा अध्यक्ष आरजेडी कोटे से होगा जबकि बिहार विधानपरिषद में सभापति जेडीयू कोटे से होगा।
वहीं सूत्रों के मुताबिक़ आरजेडी विधायक अवध बिहारी चौधरी बिहार विधानसभा के अध्यक्ष बनाया जा सकता है इसको लेकर तैयारी भी पूरी हो चुकी है। सूत्रों के अनुसार अवध बिहारी चौधरी इस बार स्पीकर के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। वह लालू प्रसाद यादव के समय से ही आरजेडी के साथ हैं। उनको स्पीकर बनाने के लिए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की ओर से भी सहमति मिलने की बात कही जा रही है।
बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद स्पीकर पद आरजेडी के खाते में जाना तय माना जा रहा है। मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अब जल्द ही स्पीकर चुनाव की प्रक्रिया को भी पूरा कर लिया जाएगा।