जनसरोकार के मुद्दे पर केन्द्र की सरकार पूरी तरह से फेल-तेजस्वी

पटना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व मे महागठबंधन की पार्टियों ने दानापुर के सगुना मोड़ से डाकबंगला चौराहे तक कि विशाल प्रतिरोध मार्च निकाला जिसमे राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, पूर्व मंत्री एवम राजद के वरिष्ट नेता शिवानंद तिवारी, पूर्वमंत्री श्याम रजक, कांग्रेस नेता मदनमोहन झा, विधायक शकील अहमद खान, सीपीआई माले के विधायक महबूब आलम, विधान पार्षद रामचन्द्र पूर्वे, कार्तिक कुमार,सुनील कुमार सिंह सहित राजद, कांग्रेस, सीपीआई माले, सीपीआई के कई नेताओं के साथ महागठबंधन के कई नेताओं, कार्यकर्ता, पदाधिकारी ने प्रतिरोध मार्च मे हिस्सा लिया।

डाकबंगला चौराहे पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, बाढ़ सुखाड़ और जन सरोकार के मुद्दे पर केन्द्र सरकार पूरी तरह से फेल है। आज का प्रतिरोध मार्च केंद्र सरकार के खिलाफ मील का पत्थर साबित होगा और इस जन आंदोलन को सफ ल बनाने में बिहार के महागठबंधन के सभी विधायकों, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जिस तरह से सड़कों पर आकर संघर्ष और आंदोलन किया है इसके लिए सभी को मैं अपनी ओर से बधाई देता हूं।

यह आंदोलन जो जनविरोधी सरकार के खिलाफ था उससे स्पष्ट संदेश दिया है कि केंद्र की सरकार जिस तरह से कार्य कर रही है उसे देश और बिहार की जनता पसंद नहीं कर रही है। जनता जल्द से जल्द ऐसी सरकार से छुटकारा चाहती है। तेजस्वी यादव ने आगे कहा चाहे जितना भी सरकार जोर लगा ले हम सभी झुकने वाले नहीं हैं। इसके खिलाफ मजबूती से संघर्ष और आंदोलन करेंगे।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अपने हित में सभी संवैधानिक संस्थाए एजेंसी का गलत इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा कि जनता की आवाज को हम सड़क से सदन तक मजबूती से उठाएंगे। हमारी नीति सभी को न्याय दिलाने की है। उसपर हम मजबूती से आगे बढ़ते रहेंगे। कार्यक्रम शुरू होने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बेरोजगारी हटाओ रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

प्रतिरोध मार्च में प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह, पूर्व सांसद विजय कृष्ण, राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष वृषिण पटेल, डॉ0 तनवीर हसन, विधायक डॉ0 रामानंद यादव, भाई वीरेन्द्र, रीतलाल राय, विजय प्रकाश, रेखा देवी, संदीप सौरभ, गोपाल रविदास, मुन्नी रजक, सत्यपाल यादव, रामबाबू कुमार, पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव, राजेश यादव, सीपीआई नेता सर्वोदय शर्मा, मनोज कुमार, मनोज चन्द्रवंशी, दीनानाथ सिंह यादव, अनिल कुमार साधु, के डी यादव, अरूण शर्मा, फैयाज आलम कमाल, मदन शर्मा, निर्भय अम्बेदकर, डॉ0 कुमार राहुल सिंह, प्रमोद कुमार सिन्हा सहित हजारों महागठबंधन के नेता व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। राजद पटना जिलाध्यक्ष देवमुनी सिंह यादव की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी पटना को अपना ज्ञापन सौंपा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *