पटना: इस वक्त की बड़ी खबर पटना सिटी के दीदारगंज थानाक्षेत्र से आरही है, जहां धर्म शाला स्थित कावड़ी गोदाम में भीषण आग लग गई है. ज्वलन शील पदार्थ होने के कारण आग की लपटें धीरे-धीरे फैल गई और आस-पास के घरों को भी अपने चपेट में ले लिया है. इस आगलगी की घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का महौल बन गया है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर विग्रेड की सात यूनिट. जहां फायर विग्रेड के जवानों ने आग पर काबू पाने के प्रयाश में जुट गई है. आग की लपटें भयानक होने के कारण फायर विग्रेड की और यूनिट घटनास्थल पर पहुंच रही है. फिलहाल आग बुझाने का पूरा प्रयाश किया जा रहा है।
कावड़ी गोदाम में लगी भीषण आग से अफरा-तफरी का महौल
![](https://biharpatrika.in/wp-content/uploads/2021/01/WhatsApp-Image-2021-01-23-at-1.52.55-PM-240x172.jpeg)