पटना के मिलर हाई स्कूल प्रागंण में ऑल बिहार टेन्ट वेलफेयर एसोसियेशन द्वारा “प्रथम टेन्ट , डेकोर , इलेक्ट्रिक ,कैटरिंग, एक्जेबिशन का आयोजन हुआ,

बिहार पत्रिका/पारस नाथ पटना

आज पटना के मिलर हाई स्कूल प्रागंण में ऑल बिहार टेन्ट वेलफेयर एसोसियेशन द्वारा “प्रथम टेन्ट , डेकोर , इलेक्ट्रिक ,कैटरिंग, एक्जेबिशन का आयोजन हुआ,जिसकी विधिवत शुरूआत श्री श्याम रजक , माननीय मंत्री, उद्योग विभाग और श्रवण कुमार, माननीय मंत्री, बिबार सरकार, विधायक संजीव चौरसिसा, विधायक अरूण सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर ऑल बिहार टेन्ट वेलफेयर एसोसियेशन के अध्यक्ष पंकज कुमार, सचिव नौलेज कुमार , कोषाध्यक्ष अंजनी कुमार, संरक्षक निरंजन कुशवाहा पप्पू सहित कई गणमान्य अतिथि मंच मौजूद रहे, वही दुसरी ओर उद्योग मंत्री श्याम रजक ने इस कार्यक्रम की तारीफ की और कहा इस तरह के आयोजन हर साल होने चाहिये, आज राज्य सरकार सभी तरहों के उद्योगों को प्रोत्साहन दे रही है।

ताकि रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सके, टेन्ट उद्योग से जुड़े लोगों को प्रोत्साहन दिया जायेगा साथ ही इनकी समस्या का भी विधि संम्मत निदान किया जायेगा, वही अध्यक्ष पंकज कुमार पिंटू ने बताया कि पहली बार बिहार में प्रथम टेन्ट , डेकोर , इलेक्ट्रिक ,कैटरिंग, एक्जेबिशन का आयोजन हुआ है।

जिसमें पूरे बिहार से इसी उद्योग से जुड़े हजारों सम्मानित सदस्य भाग लैं रहें, वही दुसरी और इस फेयर पूरे भारत से कई स्टॉल लग रहें, जिसमें जयपुर, दिल्ली, मेरठ , पंजाब, कोलकता, झारखंड से प्रमुख हैं.

वही एसोशियन सचिव नौलेज कुमार ने बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने सभी ने अपने तरफ से सकारात्मक भूमिका निभाई है, साथ इस आयोजन का मकसद बिहार से जुड़े टेन्ट उद्योग के बंधुओं को वाजिब दामों पर टेन्ट उद्योग से जुड़े साम्रगी को अपने ही राज्य उपलब्ध करना है, ताकि जो परेशानि उन्हें बाहर से सामन लाने होती थी, वह ना हो और साथ सह दाम और अच्छी क्वालिटी मिल सके, वही एसोशिएशन कोषाध्यक्ष ने अंजनी कुमार से सभी का अभिनंदन किया।

Related posts

Leave a Comment