पटना। उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने नवरात्रि के पहले दिन माँ भगवती की पूजा अर्चना की और कहा कि दुर्गा माँ की कृपा एवम आशीर्वाद हम सब पर बनी रहे। मां की कृपा से हम सब का घर आंगन खुशियों, शांति, समृद्घि से भरा रहे। राज्य एवं देश प्रगति, विकास की ऊंचाई को छुए।आपसी भाईचारा, विश्वाश का रिश्ता मजबूत हो।
इस महान त्योहार को हम सब मिल जुल कर प्रेम, सदभाव के साथ मनाएं। खुशियों वही है जिसे सब मिल कर मनाएं और आनंद लें। राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी,वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव, राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने भी देश एवं राज्यवासियों को नवरात्रि की बधाई एवं शुभकामनाएं दी है और कहा कि यह त्योहार भारतीय संस्कृति का महान त्योहार है।
जुल्म, अत्याचार, अहंकार के विरुद्ध सच्चाई, भलाई और न्याय की जीत का प्रतीक है ये त्योहार। भगवान से प्रार्थना है कि वे हम सब की मनोकामना को पूरा करें।