लाठीचार्ज की जानकारी मिलते ही डीएम से तेजस्वी ने की बात

पटना। उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें लाठीचार्ज की घटना का संज्ञान मिलते ही तुरंत पटना जिलाधिकारी से फ ोन पर वार्ता की।

जिलाधिकारी ने पटना सेंट्रल एसपी और डीडीसी के नेतृत्व में एक जाँच कमेटी का गठन किया है कि एडीएम ने अभ्यर्थियों पर स्वयं लाठीचार्ज क्यों किया। ऐसी क्या नौबत थी दोषी पाए जाने पर संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई होगी।

तेजस्वी ने कहा कि बिहार के सभी युवा, छात्र छात्राएँ व अभ्यर्थी जिन्होंने अभी तक लंबा इंतजार सहा है उनसे हमारी करबद्ध अपील है कि आप सब थोड़ा धैर्य बनाए रखें। हम यही अपील करेंगे कि आप लोग थोड़ा धैर्य रखिए रोजगार और नौकरी की दिशा में हम लोग काम कर रहें हैं। हमारी तो लड़ाई ही रही है रोजगार और नौकरी को लेकर।

हम आपकी सभी आवश्यकताओं और चिंताओं से परिचित हैं। हम आप सबसे जो हज़ारों की संख्या में प्रतिदिन आवास पर आकर मिलते हैं। जहाँ आप चाहते हैं हम वहाँ मिलते हैं और पूरी गम्भीरता और संवेदनशीलता के साथ मिलते है। आपके असंतोष और अपेक्षाओं को सुनते हैं तथा समझते हैं।

तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर गांधी मैदान से ऐतिहासिक 10 लाख नौकरी के साथ साथ 10 लाख रोजगार देने की भी घोषणा के साथ आप सब को आश्वस्त भी किया है। अभी महागठबंधन सरकार ने पदभार ही ग्रहण किया है चीजों को योजनाबद्ध तरीके से अमलीजामा पहनाने में कुछ समय लगता है। नियुक्ति प्रक्रिया रातों रात नहीं होती। नियुक्ति की एक निर्धारित प्रक्रिया है। हर विभाग में नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर निर्देश दे दिये गए है। कृपया संयम का परिचय देते हुए कुछ देर और प्रतीक्षा कर लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *