टेफल प्ले स्कूल के वार्षिक समारोह में बच्चों नेबचपन की रक्षा को दर्शाया

पटना : आर के भट्टाचार्या रोड स्थित टेफल प्ले स्कूल द्वारा स्थानीय प्रेमचंद रंगशाला सभागार में वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की शुरुआत स्कूल के निदेशक परमेश्वर प्रसाद, अंजनी गुप्ता तथा स्कूल की प्राचार्या हेमा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस समारोह का विषय बचपन को सशक्त बनाना था जिसमें बचपन की रक्षा करते हुए दिखाया गया। दादा – दादी, रघुपति राघव, दौड़ा – दौड़ा भागा – भागा, तारे जमीं पर जैसे गानों पर टॉडलर्स, नर्सरी, जूनियर केजी और सीनियर केजी के बच्चों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दी।

इसके साथ ही स्कूल के बच्चों द्वारा अन्य कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई जिसे देख सभी झूम उठे। स्कूल की प्राचार्या हेमा ने कहा कि आजकल बच्चों पर बचपन से लेकर किशोरावस्था तक बहुत दबाब होता है, उन्हें किसी भी कीमत पर माता – पिता की इच्छा पूरी करनी होती है। उन्होंने कहा कि यह पूरा कार्यक्रम बचपन के विभिन्न चरणों और बच्चों के जीवन में दादा – दादी, दोस्तों, भाई – बहनों की भूमिका को समर्पित है। समारोह का संचालन आँखी दास गुप्ता, सुवर्णा भट्टाचार्य, शालू अग्रवाल और प्रिया गुप्ता ने किया।

Related posts

Leave a Comment