पटना। राजधानी पटना स्थित मंदिरी नाला निर्माण कार्य हेतु तकनीकी बाधाएं दूर कर ली गई हैं। बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत मंदिरी नाला निर्माण का कार्य शीघ्र ही शुरू होगा।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि लगभग 67 करोड़ की लागत से बनने वाले मंदिरी नाला की कुल लंबाई 1289 मीटर एवं चौड़ाई 9 मीटर होगी। मंदिरी नाला इनकम टैक्स गोलम्बर से शुरू होकर बांस घाट स्थित काली मंदिर तक जाएगा। इसके निर्माण हो जाने से बेली रोड और अशोक राजपथ आसानी से जुड़ जाएगा तथा यातायात सुगम होगा। साथ ही मंदिरी इलाके में नाला के किनारे आवासित लोगों को स्वच्छ एवं हाइजेनिक वातावरण मिल सकेगा।
उन्होंने कहा कि मंदिरी नाला निर्माण के क्रम में वेंडिंग जोन, बेहतर लाइटिंग एवं लैंडस्कैपिंग की सुविधा भी उपलब्ध होगी। बिजली के तार अंडरग्राउंड किए जाएंगे। स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत पटना शहर चयनित है। इसी के क्रम में मंदिरी नाला विकास के तहत निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा रहा है।
पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की 19 वीं बोर्ड मीटिंग में मंदिर नाला प्रोजेक्ट का क्रियान्वयन स्मार्ट सिटी मिशन फं ड करने की अनुमति प्रदान की गई है। मंदिरी नाला निर्माण के कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने हेतु क्रियान्वयन एजेंसी एनपीसीसी को शीघ्र कार्य प्रारंभ करने के आदेश दिए गए हैं। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों की नगरीय सुविधाओं की बेहतरी हेतु बिहार सरकार लगातार प्रयासरत है। स्मार्ट सिटी योजना के माध्यम से पटना शहर के नागरिकों का चहुंमुखी विकास, लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार, रोजगार के अवसर तथा सभी के लिए विशेष तौर से गरीबों एवं वंचितों की आय में वृद्धि के साधन उपलब्ध हो सकेंगे।