धनबाद में 14 लोगों की मृत्यु का कारण बने भीषण अग्निकांड में 108 एम्बुलेंस की टीम ने बचाई जान

धनबाद : धनबाद के आशीर्वाद टावर में हाल ही में भीषण आग लग गई थी, जिसकी सूचना के 15 मिनटों के अन्दर ही 108 एम्बुलेंस की टीम ने जीवन रक्षक का काम करते हुए घटनास्थल पर पहुँचकर बचाव कार्य शुरू किया और लोगों की जान बचाई। एशिया की सबसे बड़ी आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा प्रदाता कंपनी ज़िकित्ज़ा हेल्थकेयर लिमिटेड ने आगजनी के स्थल पर समय से पहुंचकर तत्परता से काम करते हुए फिर मानव जीवन की रक्षा के प्रति अपनी निष्ठा और प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया है।

आशीर्वाद टावर में 31 जनवरी की शाम को बिल्डिंग के तीसरे तल पर आग लग गई जो जल्द ही बिल्डिंग के अन्य हिस्सों में और बगल की एक बिल्डिंग में भी फ़ैल गई। एक जगह पर लोग शादी में जाने के लिए तैयार हो रहे थे जब अचानक कमरों में धुंआ भरने लगा। आग को बुझाने में 2 घंटे का समय लगा जिस दौरान 14 लोगों की मौत हो गई और कई लोग जख्मी भी हो गए। सभी जख्मियों को उपचार प्रदान किया जा रहा है।

घटना के बारे में बात करते हुए ज़िकित्ज़ा हेल्थकेयर लिमिटेड के झारखण्ड के प्रोजेक्ट हेड मिल्टन सिंह ने कहा कि, “आगजनी में हुई मौत से हम अत्यंत दुखी हैं। स्थिति बेहद गंभीर है। हालांकि हम अपने पूरे स्टाफ के सदस्यों के प्रदर्शन से बेहद गौरवान्वित हैं जिन्होंने निःस्वार्थ भाव से लोगों की जान बचाने में और उन्हें सुरक्षित समय पर अस्पताल तक पहुंचाने में मदद की। हमें स्थानीय प्रशासन और पुलिस की ओर से जो प्रशंसा मिली है, उससे हमें अपना काम इसी प्रकार जारी रखने की प्रेरणा मिलती है।”

वो 16 लोग जिन्होंने आगजनी की घटना में अपनी सेवा दी और लोगों की जान बचाई उसमें शामिल हैं प्रदीप कुमार महतो, सुभाष कुमार, किशन मंडल, सुखबीर उरांव, अभिषेक कुमार ठाकुर, गोरंगो पाण्डेय, रबिन्द्र कुमार शर्मा, संजय कुमार दास, बिसमवीर पंडित, चंदन कुमार, राजू कुमार, संजय कुमार महतो, श्रीकांत महतो, रंजीत कुमार, सुरेंद्र कुमार महतो और नयन मंडल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *