रिलायंस का चैटबॉट असिस्टेंट करेगा 30 लाख शेयरहोल्डर्स की मदद

नई दिल्ली, 22 जून, 2021: अपनी पहचान बना चुका, रिलायंस इंडस्ट्रीज का व्हाट्सएप चैटबॉट असिस्टेंट एक बार फिर कंपनी की दूसरी ऑनलाइन एजीएम की पूरी जानकारी के साथ हाजिर है। चैटबॉट असिस्टेंट रिलायंस के 30 लाख से अधिक शेयरहोल्डर्स के सवालों के जवाबों के साथ तैयार है। रिलायंस ने पहली बार चैटबॉट का इस्तेमाल पिछले वर्ष राइट्स इश्यू के दौरान किया था। चैटबॉट को Jio Haptik ने बनाया है, जिसने कोरोना के विरूद्ध भारत सरकार के चैटबॉट को तकनीकी सहायता मुहैया कराई थी। रिलायंस का यह चैटबॉट असिस्टेंट एकदम सरल…

Read More