उदय सिंह कुमावत को हटा कर स्वास्थ्य प्रधान सचिव बने प्रत्यय अमृत

पटना:बिहार में आज भी कोरोना से हालात गंभीर हैं। कोरोना की जांच बढ़ी है। स्‍वस्‍थ होने वालों की संख्‍या में भी इजाफा हुआ है।लेकिन रोजाना मिलने वाले मरीज भी बढ़ गए हैं। राज्‍य में मौत का आंकड़ा 261 के पार जा चुका है। बिहार की नीतीश सरकार ने कोरोना संकट के बीच, स्वास्थ्य महकमें में बड़ा फेरबदल किया है। सरकार ने वरिष्ठ आईएएस  अधिकारी प्रत्यय अमृत को स्वास्थ्य विभाग में प्रधान सचिव की जिम्मेदारी सौंपी है। प्रत्यय अमृत मौजूदा प्रधान सचिव उदय सिंह कुमावत की जगह लेंगे।

गौरतलब है कि, शनिवार को हुई कैबिनेट मीटिंग के दौरान बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने मुख्यमंत्री से प्रधान सचिव उदय सिंह कुमावत की शिकायत करते हुए कहा था कि, वो विभाग में मनमानी करते हैं और मेरी बात नहीं सुनते हैं.

इतना सुनते ही मुख्यमंत्री ने प्रधान सचिव को फटकार लगाते हुए कहा कि, राज्य में आरटीपीसीआर टेस्ट की क्षमता रोज 20 हजार होनी चाहिए. अगर नहीं होती है, तो हम आप पर एक्शन लेंगे. बता दें कि, कोरोना संकट के बीच, प्रत्यय अमृत तीसरे अधिकारी होंगे, जो स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव पद की जिम्मेदारी संभालेंगे

Related posts