स्वामी विवेकानंद जयंती पर 101 युवाओं को सम्मानित करेगा अत्तुनिया फ़ाउंडेशन

पटना : युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद की 157 वीं जयंती के अवसर पर समाजिक संगठन अत्तुनिया फ़ाउंडेशन के तत्वावधान में विवेकानंद कॉन्फ़्रेन्स सह विवेकानंद लीडरशिप अवॉर्ड-2020 का आयोजन रविवार 12 जनवरी को पटना के श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र में किया जा रहा है। अत्तुनिया फ़ाउंडेशन के संस्थापक प्रशांत प्रताप ने इस कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं द्वारा किए गए समाज के प्रति सकारात्मक कार्यों को प्रोत्साहन देना है । साथ ही समाज में उत्कृष्ट कार्य कर अपने राज्य व देश का नाम रोशन करने वाले 101 युवाओं को सम्मानित करना है ।कार्यक्रम का उद्घाटन जनहित रियालटर्स प्रा ० लि० के प्रबंध निदेशक व दानापुर विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी श्री रामजी यादव करेंगे । इनके अलावा इस कार्यक्रम में कई समाजसेवी, शिक्षाविद, उच्च प्रशासनिक पदाधिकारी एवम् विभिन्न दलों। के नेतागण शिरकत करेंगे। शिरकत होने वाले मुख्य नामों में विकास वैभव (डीआइजी,एटीएस बिहार), रीतू जयसवाल (मुखिया,सीतामढ़ी), आशीष मिश्र (सिटी SP, पश्चिमी पटना), राजनायिका गांगुली मुखर्जी (अभिनेत्री,निर्देशक, मुंबई),शशि प्रताप शाही (प्रिंसिपल ए एन कॉलेज पटना),शशि आरजे (रेडियो मिर्ची 98.3 FM), पूर्व विधायक रामचंद्र यादव जी शामिल हैं।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में
संगठन के संस्थापक अध्यक्ष प्रशांत प्रताप के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार, महासचिव प्रभाकर पटेल, कोषाध्यक्ष रविनेश कुमार, सचिव राहुल कुमार, विमल कुमार, प्रियांशु अग्रवाल, रवि कांत तिवारी, नितीश आनंद, दीपक कुमार, ज़िला महासचिव धीरज सिन्हा सहित अन्य कार्यकर्ता जोर शोर से लगे हुए हैं।
कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित डॉक्टर विजय कुमार शाह जी ने भी अपनी बधाई संदेश भेजी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *