16 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन

पटना। पूर्व मध्य रेल द्वारा 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जायेगा। स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान रेलवे स्टेशन परिसर एवं ट्रेनों में साफ- सफाई वाटर बूथ की स्वच्छता एवं पेयजल की गुणवत्ता, प्रसाधन की साफ-सफ ाई, डस्टबिन की पर्याप्त संख्या में उपलब्धता, कचरे का निष्पादन, एनजीओं एवं चैरिटेबुल संस्था के सहयोग से आम लोगों के बीच स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाना कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।

स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान 16 सितम्बर को स्वच्छ जागरूकता दिवस, 17 एवं 18 सितम्बर को स्वच्छ संवाद दिवस, 19 एवं 20 सितम्बर को स्वच्छ स्टेशन दिवस, 21 एवं 22 सितम्बर को स्वच्छ रेल गाड़ी दिवस, 23 एवं 24 सितम्बर को स्वच्छ परिसर दिवस, 25 एवं 26 सितंबर को स्वच्छ आहार दिवस, 27 व 28 सितम्बर को स्वच्छ नीर दिवस, 29 सितम्बर को स्वच्छ प्रसाधन दिवस तथा 30 सितम्बर को स्वच्छ प्रतियोगिता दिवस एवं स्वच्छता पखवाड़े के दौरान आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की जायेगी।

16 सितम्बर को स्वच्छ जागरूकता दिवस के अवसर पर रेलकर्मियों को स्वच्छता शपथ दिलायी जायेगी। इसके साथ ही रेलकर्मियों तथा उनके परिजनों के मध्य उनके आस-पास बेहतर स्वच्छ वातारण बनाने के उद्देश्य से प्रभात फेरी निकाला जायेगा।

Related posts

Leave a Comment