किसानों को पर्याप्त मात्रा में करें उर्वरक आपूति-डीडीसी

पटना। उप विकास आयुक्त रिचि पांडे की अध्यक्षता में जिला उर्वरक निगरानी समिति की बैठक कंपनी के प्रतिनिधियों तथा उर्वरक विक्रेताओं एवं अधिकारियों के साथ समाहरणालय सभागार में की गई। उप विकास आयुक्त ने किसानों को सरकारी दर पर पर्याप्त मात्रा में उर्वरक की ससमय आपूर्ति, वितरण करने का निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी को दिया। उन्होंने प्रखंडवार छापेमारी दल गठित करने तथा पूरी पारदर्शिता एवं जवाबदेही के साथ उर्वरक की आपूर्ति एवं वितरण का कार्य कराने का निर्देश दिया। बैठक में रबी खरीफ फ सल की प्रखंडवार रकवा के अनुसार लक्ष्य एवं प्राप्ति की स्थिति की समीक्षा की गई। वित्तीय वर्ष 2021-22 के रबी फसल की समीक्षा के दौरान पाया गया कि जिले में उर्वरक की सुचारू आपूर्ति एवं वितरण सुनिश्चित कराने हेतु 79 छापेमारी कर 79 स्पष्टीकरण किए गए तथा 17 अनुज्ञप्ति रद्द करते हुए 17 प्राथमिकी दर्ज की गई। उन्होंने जिले में विभिन्न कंपनियों के द्वारा उर्वरक की आपूर्ति करने संबंधी विस्तृत विवरणी एवं प्लान पूरे माह का तैयार करने तथा किसानों को उर्वरक की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित कराने का निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी को दिया। बैठक में विधायक फुलवारीशरीफ गोपाल रविदास, जिला कृषि पदाधिकारी विभु विद्यार्थी सहित उर्वरक कंपनियों के प्रतिनिधि तथा उर्वरक विक्रेतागण सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment