पटना। पूर्व उप महापौर सह पार्षद विनय पप्पू ने कहा कि पटना नगर निगम के वार्ड नं.-28 के एक्जीबिशन रोड, स्टेशन रोड, फ्रेजर रोड, डाकबंगला रोड, एस.पी.वर्मा रोड, जमाल रोड, आर.के.भटाचार्या रोड, राजेन्द्र पथ प्रमुख्य इलाको के साथ साथ गोरियाटोली, बंपर टोला, सालिमपुर आहरा गली नम्बर-01, नवराष्ट्र लेन, फ्री-प्रेस लेन मुहल्लों का पानी एस.पी.वर्मा रोड स्थित सम्प के माध्यम से मंदिरी नाला से निकाला जाता है।
जो आगे उस पानी को मंदिरी नाला काली मंदिर के समीप स्थित सम्प के माध्यम से आगे निकाला जाता है।पिछले दिनों हुई बरसात के वक्त रात्रि बेला में मंदिरी नाला वाले सम्प के नही चलने के कारण उपरोक्त राजधानी के प्रमुख इलाकों में काफी देर तक जल-जमाव की स्थिति बनी रही है जो कि घोर चिंता का विषय है कि सम्प पर कार्यरत कर्मचारियों की लापरवाही के कारण आम जन को जलजमाव का सामना करने को विवश होना पड़ा है। उन्होंने नगर आयुक्त को लिखे पत्र में कहा कि बरसात में मंदिरी नाला सम्प को नियमित रूप से चलाने हेतु निर्देश दिया जाए।
पटना से श्वेता की रिपोर्ट