नहीं रहे सुलभ इंटरनेशनल के फाउंडर बिंदेश्वर पाठक

सुलभ इंटरनेशनल के फाउंडर बिंदेश्वर पाठक का आज निधन हो गया है। स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई।इसके बाद उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

बिंदेश्वर पाठक ने दिल्ली के AIIMS में अंतिम सांस ली।अपने दिल्ली स्थित ऑफिस में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उन्होंन तिरंगा फहराया।समारोह के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी थी,जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसके कुछ देर बाद उनका निधन हो गया।

उनके एक सहयोगी ने बताया कि पाठक ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुबह राष्ट्रीय ध्वज फहराया इसी दौरान वे अचानक गिर गए फिर उन्हें एम्स दिल्ली ले जाया गया। पाठक को दोपहर 1.42 बजे मृत घोषित कर दिया गया।

सार्वजनिक स्वास्थ्य में सुधार, मानवाधिकार की रक्षा तथा सामाजिक विकास के क्षेत्र में सक्रिय योगदान देने वाले पाठक ने ‘स्वच्छता’ को एक नई पहचान दी और इसके लिए उन्होंने दुनियाभर में नाम कमाया।
बिंदेश्वर पाठक का जन्म 2 अप्रैल 1943 को हुआ था। 1970  में उन्होंने सुलभ इंटरनेशनल की स्थापना की।भारत में शौचालय क्रांति लाने वाले बिंदेश्वर पाठक को साल 2015 में ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से सम्मानित किया गया था। साल 2003 में उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।

Related posts

Leave a Comment