सुकृष्णा कॉमर्स एकेडमी ने बारहवीं के सफल छात्रों को किया सम्मानित

पटना : राजधानी के अग्रणी कॉमर्स कोचिंग की सूची में शामिल सुकृष्णा कॉमर्स एकेडमी द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह – 2023 का आयोजन किया गया।

इस सम्मान समारोह में इस वर्ष बारहवीं की परीक्षा में वाणिज्य संकाय में 90 प्रतिशत से अधिक तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले संस्थान के 100 छात्रों को सम्मानित किया गया। बोरिंग रोड स्थित एकेडमी परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन संस्थान के निदेशक सीए विनय कुमार, निदेशक सीए विवेक कुमार एवं कार्यकारी निदेशक एचएस तिवारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। उद्घाटन के पश्चात संस्थान के निदेशकों ने 90 प्रतिशत एवं 80 प्रतिशत लाने वाले 100 सफल छात्रों को मोमेंटो, शैक्षणिक प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया।

संस्थान के निदेशक सीए विनय कुमार ने कहा कि आज हमने इस सम्मान समारोह के माध्यम से बिहार बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया है। शुभम कुमार ने 92 प्रतिशत और निधि प्रिया ने 90 प्रतिशत मार्क्स लाकर न सिर्फ अपने माता – पिता बल्कि अपने शिक्षकगण का भी मान बढ़ाया है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि ये छात्र निश्चय ही भविष्य में इससे भी बड़ी सफलताएं अर्जित करेंगे। संस्थान के निदेशक सीए विवेक कुमार ने कहा कि इन छात्रों ने 12वीं की परीक्षाओं में इस संस्थान का परचम एक बार पुनः लहराया है। ये छात्र ही हमारा भविष्य हैं और आज इनको सम्मानित करके हमें अत्यंत ही सुख की अनुभूति हो रही है।

इन्होंने संस्थान तथा हमारे शिक्षकों के मार्गदर्शन व अपनी निरंतर मेहनत से इस सफलता को अर्जित किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें आगे भी इन छात्रों से ऐसे ही प्रदर्शन की आशा है। संस्थान के कार्यकारी निदेशक एचएस तिवारी ने भी छात्रों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुझे आशा है कि आप इसी प्रकार मेहनत करके आगे भी अपना तथा संस्थान का नाम ऊंचा करेंगे। मौके पर संस्थान के शिक्षकों एवं कर्मियों सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *