किसानों के मांग के अनुसार पर्याप्त उपलब्ध है उर्वरक-डीएम

पटना। डीएम पटना डा चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में जिला उर्वरक निगरानी समिति की बैठक हुयी। बैठक में रबी 2022-23 में आच्छादन लक्ष्य के अनुसार उर्वरक की आवश्यकता, प्रखंडवार उर्वरक का लक्ष्य एवं आपूर्ति, उर्वरक प्राप्ति एवं वितरण तथा छापेमारी की समीक्षा की गयी।

जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि रबी 2022-23 का पूर्ण आच्छादन लक्ष्य 174061 हेक्टेयर है। उर्वरक बिक्रेताओं की संख्या के बारे में बताया गया कि कुल 25 पैक्स, 5 बिस्कोमान, 41 थोक विक्रेता तथा 775 खुदरा उर्वरक विक्रेता हैं। डीएम डॉ सिंह ने कहा कि मांग के अनुसार उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता है। डीएपी एवं एनपी के सहित यूरिया, एमओपी तथा एसएसपी उर्वरकों की समय से आपूर्ति हो रही है।

उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी तथा सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को उर्वरकों का उचित दर पर ससमय उपलब्धता सुनिश्चित करने का निदेश दिया। डीएम डॉ सिंह ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को अधिक से अधिक संख्या में पैक्स को सक्रिय करने का निदेश दिया। उन्होंने प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति का बैठक आयोजित करने का निदेश दिया। जिलाधिकारी द्वारा अधिप्राप्ति टास्क फ ोर्स, जिला बागवानी विकास समिति एवं जिला कृषि टास्क फ ोर्स की बैठक की गई।

जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि कुल 263 पैक्स व्यापार मंडल का चयन किया गया है। डीएम डॉ सिंह ने अंकेक्षित पैक्स व्यापार मंडल का शीघ्र अंकेक्षण सुनिश्चित कराने का निदेश दिया ताकि अधिक से अधिक संख्या में पैक्स व्यापार मंडल को क्रियाशील किया जा सके जिससे किसानों को धान बिक्री करने में कठिनाई न हो।

डीएम डॉ सिंह ने सहायक निदेशक उद्यान को मुख्यमंत्री बागवानी मिशन, राष्ट्रीय बागवानी मिशन, रूफ टॉप गार्डेनिंग सहित सभी संबंधित योजनाओं का सफ ल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निदेश दिया है।

Related posts

Leave a Comment