पटना। पूर्व मध्य रेल द्वारा मनाए जा रहे राजभाषा पखवाड़ा के तत्वावधान में महाप्रबंधक अनुपम शर्मा की अध्यक्षता में मुख्यालय हाजीपुर में राजभाषा पखवाड़ा का पुरस्कार वितरण समारोह व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर प्रतियोगिता के विजेताओं एवं वर्ष 2021-22 के दौरान राजभाषा हिंदी के प्रयोग-प्रसार में सराहनीय कार्य करने वाले रेलकर्मियों व अधिकारियों को प्रमाण पत्र व नकद पुरस्कार प्रदान किया गया । इसके साथ सर्वोत्तम पुस्तकालय, सर्वोत्तम समिति एवं सामूहिक पुरस्कार के अंतर्गत प्रशासन विभाग, पूमरे/हाजीपुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के परिचालन शाखा एवं यांत्रिक कारखाना, पूमरे/समस्तीपुर को सामूहिक पुरस्कार प्रदान किया गया।
इस समारोह की शुरूआत मुख्यालय कला समिति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति के साथ हुई जिसमें रेल कलाकरों ने एक से बढ़कर एक गीत और नृत्य प्रस्तुत किया। महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने राजभाषा विभाग को कार्यक्रम के आयोजन पर बधाई देते हुए सभी पुरस्कार विजेताओं को भी हिंदी में प्रशंसनीय कार्य करने के लिए बधाई दी और राजभाषा हिंदी के प्रयोग-प्रसार को और गति प्रदान करने के लिए हमेशा सचेष्ट रहने को कहा।
इस विशेष अवसर पर अपने संबोधन में महाप्रबंधक महोदय ने कहा कि अपनी भाषा से ही किसी देश, समाज या व्यक्ति का समग्र विकास संभव है। हमारा दायित्व है कि हम अपना अधिकांश काम हिंदी में करें इसमें रेलवे का भी बड़ा योगदान है क्योंकि यह पूरे देश को एक सूत्र में बांधती है। रेल के सभी अधिकारी और कर्मचारी अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए अधिक से अधिक काम राजभाषा में करें। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक तरूण प्रकाश ने कहा कि ‘क’ क्षेत्र में स्थित होने के कारण यह जरूरी है कि हम अपना अधिकांश काम हिंदी में करे। हम सब हिंदी भाषी है इसलिए हिंदी में काम करने में कोई परेशानी नहीं है। आज कंप्यूटर में हिंदी में काम करना बहुत आसान हो गया है। राजभाषा के प्रयोग प्रसार को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने हर संभव प्रयास करने को कहा।