सता जाने के दर्द में कुछ भी बोल रहे भाजपाई-मनोज झा

पटना। केंद्र सरकार द्वारा पीएफ आई को पूरे देश में पांच साल के लिए बैन करने के बाद इसपर सियासत भी शुरू हो गई है। आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद के यह कहने पर कि देशभर में पीएफआई को बैन कर देना चाहिए। बीजेपी के नेता लालू पर हमलावर हो गए हैं।

बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि लालू खुद को पीएफआई का सदस्य बता दें। गिरिराज सिंह के इस बयान पर आरजेडी सांसद मनोज झा ने पलटवार किया है। मनोज झा ने कहा है कि बिहार में सत्ता से बेदखल होने के बाद बीजेपी के नेता दर्द और बेचैनी में हैं इसलिए कुछ भी बोल रहे हैं।

आरजेडी सांसद मनोज झा ने गिरिराज सिंह पर हमला बोलते हुए कहा है कि गिरिराज सिंह केंद्र में मंत्री हैं उनसे गंभीरता की अपेक्षा रहती है कि वे थोड़ा बहुत पढ़ेंगे लिखेंगे और किसी बाद को ध्यानपूर्वक सुनेंगे। उन्होंने कहा कि आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने पीएफआई का समर्थन नहीं किया है। लालू प्रसाद ने सिर्फ इतना कहा था कि वैसी हर संस्था पर बैन लगना चाहिए जो लोगों के बीच नफ रत फैलाने का काम करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *