पटना 23 जनवरी 2020
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, बिहार प्रदेश इकाई के द्वारा हर्षोल्लास के साथ नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती समारोह का आयोजन नागेश्वर कॉलोनी, पटना में किया गया ।
समारोह में मुख्य रूप से उपस्थित जदयू प्रवक्ता एवं अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की एवं उन्हें नमन किया । श्री राजीव रंजन प्रसाद ने जयंती समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने भारत की सीमाओं के बाहर जाकर द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान आज़ाद हिंद फ़ौज के माध्यम से अंग्रेज़ों के छक्के छुड़ा दिए। उन्होंने आज़ाद हिंद सरकार का गठन करके स्वतंत्र भारत की अस्थाई सरकार बनाईं जिसे जर्मनी, जापान, फ़िलिपींस, कोरिया, चीन, इटली, माँचुको एवं आयरलैंड ने मान्यता भी दे दी। इस प्रकार उन्होंने भारतको स्वाधीनता के क़रीब पहुँचा दिया ।
श्री प्रसाद ने कहा कि 5 जुलाई 1943 को सिंगापुर के टाउन हॉल से आईएनए के सुप्रीम कमांडर के रूप में सेना को दिल्ली चलो का नारा देकर उन्होंने जो आज़ादी की अलख जगाई , उसे हिंदूस्तान के इतिहास मे स्वर्णिम पड़ाव माना जाता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राज्य अध्यक्ष जे. के. दत्त ने की । संचालन राष्ट्रीय सचिव सुनील कुमार सिन्हा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता अतुल आनंद सन्नु ने किया ।
इस अवसर पर अभाकाम के राष्ट्रीय सचिव अनूप कुमार, प्रदेश महासचिव अपर्णा भारती, डा शंपा सिन्हा, रीना सिन्हा, प्रतिमा कुमार , आलोक कुमार, संजय श्रीवास्तव , अनुराग श्रीवास्तव, अभिषेक कुमार, अनिल सिन्हा, प्रमोद सिन्हा आदि ने भी विचार रखे।
उक्त आशय कि जानकारी अभाकाम के प्रदेश प्रवक्ता अतुल आनन्द “सन्नु” ने दी ।
विज्ञापन