तेजस्वी ने इशारों में दी तेजप्रताप को नसीहत, कहा बड़ों का सम्मान करना चाहिए

पटना। तेजप्रताप तथा प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बीच चल रहे विवाद में एक नया मोड़ आया है। तेजस्वी यादव अपने सलाहकार संजय यादव के साथ इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली रवाना हो गए है। तेजप्रताप व संजय के बीच चल रहे विवाद में तेजस्वी का दिल्ली दौरा भी अहम माना जा रहा है। तेजस्वी यादव जगदानंद तथा संजय यादव के समर्थन में खुलकर सामने आ गए है। तेजप्रताप को नसीहत देते हुए तेजस्वी ने कहा कि माता पिता ने सबको संस्कार दिया है तो बड़ों का सम्मान करना चाहिए। माता पिता संस्कार के साथ अनुशासित रहने के लिए शिक्षा दी है।
तेजस्वी ने कहा कि तेजप्रताप आए थे मुलाकात भी हुयी थी। उस समय सभी विपक्षी दलों की सर्वदलीय बैठक चल रही थी। नाराजगी आपस में चलती रहती है, लेकिन अनुशासन में तो सबको रहना चाहिए। वहीं राजद के भीतर सचल रहे हंगामे के बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि सफलता की मंजिल पानी है, अनुशासन और संयम को अपनाना है। रोहिणी ने कहा कि अनुशासन जीवन की वो कुंजी है जिसके बिना सफलता अधूरी है।
श्वेता / पटना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *