पटना। स्मार्ट बाजार ने छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं के लिए इस छठ के महापर्व पर एक विशेष उपहार दिया है।
पटना में जेपी गंगापुर गोलंबर पर लोग शिल्पकारी का एक भव्य दृश्य रेत से बनी भगवान सूर्य की प्रतिमा के रूप में देख सकते हैं जिसे स्मार्ट बाजार ने प्रस्तुत किया है। भारत के इस प्राचीन कला का नमूना स्मार्ट बाजार खास श्रद्धालुओं के लिए लेकर आये हैं।
स्मार्ट बाजार ने बिहार की संस्कृति में अपना योगदान देते हुए एक प्राचीन कला को लोगों के सामने प्रस्तुत किया है। इस छठ पर्व स्मार्ट बाजार अपने ग्राहकों के लिए पूजा की सामग्रियों को विशेष दरों पर उपलब्ध करा रहा है और इसके साथ ही एक अद्भुत शिल्पकारी के भेंट को देकर श्रद्धालुओं से अपने संबंध को और भी गहरा करने की कोशिश की है। साथ ही स्मार्ट बाजार ने सेवा भाव से बिहार के बारह शहरों में घाट पर निःशुल्क लेडीज चेन्जिंग रूम की व्यवस्था की है।