डायरेक्ट टू विल्लेज पैथोलॉजी सेवा का राज्य स्तरीय लोकार्पण

अनूप नारायण सिंह

पटना .डॉ प्रभात रंजन डाईगोनेस्टिक FB_IMG_1472613085078 FB_IMG_1472613075631एंड रीसर्च सेण्टर,पटना द्वारा बिहार के ग्रामीण इलाको में प्रारंभ किये गए डायरेक्ट टू विल्लेज पैथोलॉजी सेवा का लोकार्पण १९ अगस्त को अमनौर में केन्द्रीय राज्यमंत्री (कौशल विकाश मंत्रालय स्वतंत्र प्रभार ) श्री राजीव प्रताप रुढी ने किया .इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा की भारत गावो का देश है डॉक्टरो के व्यवसाय से चार गुना बड़ा व्यवसाय पैथोलॉजी का है डॉ प्रभात रंजन का अभियान अपने आप में अनूठा है जो काम सरकार को करना चाहिये वो कार्य डॉ प्रभात रंजन ग्रासरूट लेवल पर कर रहे है इनका यह अभियान रास्ट्रीय स्तर पर आन्दोलन बनेगा .इस अभियान में बिहार की जनता की सेवा का दर्द है .पुरे प्रदेश में पैतालीस हज़ार गावो को वो डायरेक्ट टू विलेज पैथोलॉजी प्रोग्राम से जोड़े यही ईश्वर से कामना है .इस अभियान में स्किल डेवलपमेन्ट भी हो रहा है ग्रामीण युवाओ को स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षण के बाद रोजगार भी मिल रहा है .केन्द्रीय मंत्री ने इस अवसर पर प्रशिक्षित युवाओ को प्रमाण पत्र भी वितरित किया .आयोजित कारिक्रम को पदमश्री डॉ जीतेन्द्र सिंह(कैंसर विशेषज्ञ) ,स्थानीय विधायक शत्रुघन तिवारी (चोकर बाबा) ने भी संबोधित किया . भाषा के अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार और आईएमए सचिव डॉ हरिहर दीक्षित भी इस अवशर पर उपस्थित थे.डॉ अजय कुमार ने अपनी संबोधन में कहा की डॉ प्रभात रंजन द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में यह चिकित्सा का अनूठा प्रर्योग है . इस अवसर पर डायरेक्ट टू विल्लेज पैथोलॉजी सेवा की डायरेक्टर डॉ रूपम व पैथोलोजिस्ट डॉ प्रभात रंजन ने बतया की.इस अभियान के तहत बिहार के सुदूर ग्रामीण अंचलो में भी सस्ते दर पर वर्ल्ड क्लास पैथोलोजी जाँच की सुबिधा अगले पांच वर्षो में प्रारंभ होगी .ग्रामीण गर्भवती महिलाओ और बुजुर्गो को जाँच के लिये नजदीकी शहरों में जाने के दौरान होने वाली परेशानी को ध्यान में रख कर इस पैथोलोजी सर्विस की शुरुआत की गयी .ज्ञात हो की डॉ प्रभातरंजन डाईगोनेस्टिक एंड रीसर्च सेण्टर,पटना के कंकरबाग इलाके में स्थापित बिहार काएक मात्र पथोलोजी सेण्टर है जहा कैंसर से सम्बंधित सभी मौलिकुलर जाँच उपलब्ध है .यह संस्था चौबीसों घंटे एवं ३६५ दिन निरंतर मरीजो के सेवा के लीए कम करता रहता है . बिहार के मोकामा प्रखंड में डायरेक्ट टू विल्लेज पैथोलॉजी सेवा प्रयोग के रूप में शुरु किया गया .जिससे होने वाले ग्रामीण जनता के फ़ायदा को देख कर इसका विस्तार बिहार के पैतालीस हज़ार गावो में लोकार्पण माननीय मंत्री दवरा किया गया ..बिहार के ग्रामीण इलाके में चिकित्सा शिविरों के माध्यम से पैठ बना चुके डॉ प्रभात रंजन पी .जी आई चंडीगढ़ से पास आउट है . इस अभियानके तहत स्थानीय ग्रामीण युवाओ –युवतियो को ट्रेनिग देकर रोजगार का अवसर भी इस में प्रदान किया जाता है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *