पटना सिकंदराबाद एवं धनबाद एर्णाकुलम के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

पटना। यात्रियों की सुविधा के लिए पटना सिकंदराबाद, धनबाद एर्णाकुलम एवं बरौनी हाजीपुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं होते हुए गुवाहाटी एवं राजकोट के मध्य स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। 03253 पटना सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन 26 दिसंबर से 30 जनवरी तक प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को पटना से 15 बजे प्रस्थान करेगी। यहां से यह गाड़ी विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन 3.30 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी ।

03254 सिकंदराबाद पटना स्पेशल ट्रेन 28 दिसंबर से 1 फरवरी तक प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को सिकंदराबाद से 21.40 बजे प्रस्थान करेगी। यहां से यह गाड़ी विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन 9.30 बजे पटना पहुंचेगी। 03357 धनबाद एर्णाकुलम स्पेशल 25 दिसंबर से 29 जनवरी तक प्रत्येक रविवार को धनबाद से 6 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए मंगलवार को 8 बजे एर्णाकुलम पहुंचेगी। 03358 एर्णाकुलम धनबाद स्पेशल ट्रेन 27 दिसंबर से 31 जनवरी तक प्रत्येक मंगलवार को एर्णाकुलम से 21 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए गुरूवार को 22 बजे धनबाद पहुंचेगी ।

05638 गुवाहाटी राजकोट स्पेशल ट्रेन 28 दिसंबर एवं 4 जनवरी को गुवाहाटी से 9 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन 19.10 बजे राजकोट पहुंचेगी । 05637 राजकोट गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन 31 दिसंबर एवं 7 जनवरी को राजकोट से 13.15 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन 20.30 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *