पटना-ई-श्रम कार्ड बनाने के लिए विशेष ड्राइव अभियान का हुआ शुभारम्भ

आज पटना ज़िला में ई-श्रम कार्ड बनाने के लिए विशेष ड्राइव अभियान का शुभारम्भ किया किया गया, जिसके तहत आगामी 30 नवंबर तक पटना ज़िला के प्रत्येक सीएससी सेंटर पर निशुल्क ई-श्रम कार्ड बनाया जाएगा। 16 वर्ष से 59 वर्ष तक के सभी लोग जो इन्कम टैक्स के दायरे मे नहीं आते है, वैसे सभी लोग इस कार्ड के लिए पात्र होंगे। ये कैम्प प्रत्येक पंचायत मे लगायी जा रही है। सीएससी सेन्टर/विशेष कैम्प पर मोबलाइजेशन हेतु आंगनवाडी सेविका एवं जीविका दीदी से भी सहायता ली जा रही है। पटना ज़िला मे 19.62 लाख लोग इस कार्ड के लिए चिन्हित किए गए है जिसमें से अभी तक मात्र 2.65 लाख लोगों का ही ई- श्रम कार्ड बन सका है।

विशेष अभियान में प्रखंड स्तर पर श्रम परावर्तन पदाधिकारी भी लोगों को कार्ड बनाने के लिए जागरूक कर रहे है और लोगों से सीएससी सेंटर पर कार्ड बनाने के लिए प्रेरित कर रहे है।

आज इसी क्रम मे बिक्रम प्रखंड के महजपूरा पंचायत के सीएससी वीएलई रिशु कुमार के द्वारा विशेष कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें आज इनके सेंटर पर 250 लोगों का ई-श्रम कार्ड का पंजीकरण किया गया। कार्ड बनाने के लिए वार्ड सदस्य एवं पंचायत मुखिया के द्वारा लोगों को बताया गया कि इस कार्ड से दुर्घटना/मृत्यु होने पर तत्काल दो लाख का लाभ मिलेगा और भविष्य मे कोरोना जैसी आपदा आने पर सरकार की तरफ से (प्रत्यक्ष हस्तांतरण लाभ) DBT के माध्यम से सहयोग किया जाएगा।

पटना ज़िला श्रम अधीक्षण मनीष सर ने ई-श्रम कार्ड के पात्र लोगों से विशेष ड्राइव मे अधिक से अधिक कार्ड बनाने के लिए अनुरोध किया है ताकि भविष्य मे लोग इसका लाभ उठा सके। उन्होंने बताया कि कार्ड पर UAN नम्बर होता है जो पुरे देश मे हर जगह वैध रहेगा UAN नंबर एक स्थायी नंबर होता है जो एक बार प्रदान किए जाने के बाद यह कामगार के लिए परावर्तित रहेगा और जीवन भर मान्य रहेगा और इसके रेनुवल कराने की भी कोई जरूरत नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *