प्रमाणीकृत दिव्यांगजनों का यूडीआईडी कार्ड बनाने को लगेगा विशेष शिविर

पटना। डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने प्रमाणीकृत दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड निर्माण हेतु आयोजित विशेष शिविरों की सफ लता के लिए पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया है।

विशेष शिविर का आयोजन पटना सदर, फुलवारीशरीफ एवं सम्पतचक प्रखंडों में 4 अगस्त को, फतुहॉ, दनियावां एवं खुसरूपुर प्रखंडों में 5 अगस्त को, बाढ़ एवं बख्तियारपुर प्रखंड में 6 अगस्त को, मोकामा एवं अथमलगोला प्रखंड में 8 अगस्त को, पण्डारक, घोसवरी एवं बेलछी प्रखंड में 10 अगस्त को, दानापुर एवं मनेर प्रखंड में 11 अगस्त को, बिहटा एवं नौबतपुर प्रखंड में 12 अगस्त को, मसौढ़ी, पुनपुन एवं धनरूआ प्रखंडों में 13 अगस्त को, पालीगंज, दुल्हिनबाजार एवं बिक्रम प्रखंडों में 16 अगस्त को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 5 बजे तक होगा।

डीएम डॉण् सिंह ने सहायक निदेशक जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग को सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों, जिला कार्यक्रम प्रबंधक जीविका, जिला प्रबंधक बुनियाद केन्द्र, नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारियों, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ,जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं अन्य सभी संबंधित पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर शिविर का सफ ल आयोजन करने का निदेश दिया है।

अनुसार पटना जिला में दिव्यांगजनों की संख्या 189092 में से 47890 को ऑफ लाईन प्रमाण पत्र निर्गत है जिसमें से 11166 का यूडीआईडी निर्मित है। शेष प्रमाणीकृत दिव्यांगजनों को यूडीआईडी कार्ड निर्माण हेतु जिला अंतर्गत सभी प्रखण्डों में विशेष शिविर का आयोजन हो रहा है। सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी संबंधित प्रखण्ड के विशेष शिविर के नोडल पदाधिाकरी सह नियंत्री पदाधिकारी रहेंगे। वैसे प्रमाणीकृत दिव्यांगजन जो शिविर में आने से असमर्थ हैं उनके आवेदन संबंधित विकास मित्र द्वारा जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग पटना में समर्पित किए जाऐंगे। डीएम डॉ सिंह ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को विशेष शिविरों के आयोजन का नियमित अनुश्रवण करने का निदेश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *