दक्षिण भारत यात्रा के साथ वाराणसी दर्शन कराएगी आईआरसीटीसी

पटना। आईआरसीटीसी ने पर्यटकों के मांग पर बिहार से पुन:आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना बनायी है। इस ट्रेन का प्रतिदिन का किराया रू 900 प्रति व्यक्ति प्रतिदिन की दर से लिया जायेगा। आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने कहा कि 20 अक्टूबर को  राजगीर से खुलने वाली आस्था सर्किट ट्रेन बिहारशरीफ ,नालंदा, बख्तियारपुर, पटना,आरा, बक्सर, दिलदारनगर और दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन होते हुए तिरुपति बालाजी, मदुरै मीनाक्षी मंदिर, रामेश्वरम रामनाथस्वामी मंदिर, कन्याकुमारी कन्याकुमारी टेम्पल और विवेकानंद रॉक, त्रिवेंद्रम पदमाननस्वामी टेम्पल तथा वाराणसी के तीर्थ स्थल का दर्शन कराते हुए 2 नबंवर को लौट कर वापस आएगी।
13  रात 14  दिन की इस यात्रा के लिए कुल किराया सभी कर सहित रुपया 13230 निर्धारित किया गया है।  इस यात्रा में पर्यटकों के लिए  स्लीपर क्लास से यात्रा, शाकाहारी भोजन, घूमने के लिए बस, रहने के लिए धर्मशाला की व्यवस्था तथा प्रत्येक कोच में सिक्यूरिटी गार्ड, मास्क और सेनेटाइजर की उपलब्धता एवं टूर एस्कॉर्ट की व्यवस्था की गयी है। बुकिंग के लिए इच्छुक पर्यटक यात्रा सम्बन्धी विस्तृत जानकारी एवं बुकिंग के लिए बिस्कोमान टावर चौथा तल्ला पश्चिमी गाँधी मैदान पटना1 या दूरभाष संख्या 977144005 तथा 6 से प्राप्त कार सकते है।
श्वेता / पटना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *