संतोष कुमार / मधुबनी
मधुबनी। हरलाखी थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में पिछले दिनों ग्रामीणों के द्वारा जब्त की गई पिकअप पर लदे कालाबाजारी के 49 बोरी अनाज को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। प्रभारी एमओ इंद्रजीत कुमार के जांच रिपोर्ट के आधार पर प्राथमिकी दर्ज हुई है। जिसमें मोहनपुर गांव के डीलर श्रीराम यादव, गाड़ी मालिक, चालक व उसके सहयोगी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है।
गौरतलब हो कि मौके से सभी आरोपी फरार हो गया था। दर्ज प्राथमिकी में एमओ ने कहा है कि स्टॉक में भी अनाज कम पाया गया है। पिकअप में जब्त किए गए अनाज सरकारी था। ग्रामीणों के प्रयास से पिकअप सहित 49 बोरी सरकारी अनाज पकड़ा गया था। जो मार्केट में अधिक दामों में बेचने के लिए ले जाया जा रहा था।
थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच शुरू है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा